Share This News!
काशीपुर,27.03.24
श्रीराम कॉलेज काशीपुर के प्रबंधन विभाग में आज एक सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसके तहत छात्र -छात्राओं ने विभिन्न विषयों पर अपने विचार व्यक्त किये । सेमिनार का मुख्य उद्देश्य छात्र- छात्राओं को मानवीय संसाधन, नेतृत्व क्षमता, एंटरप्रेन्योरशिप, नवाचार, अर्थ- व्यवस्था, लैंगिक समानता, आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस तथा इ-वेस्ट मैनेजमेंट पर अपने विचारों को प्रस्तुत करने का अवसर प्रदान किया गया। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों द्वारा इन विभिन्न विषयों पर अनुसंधान कर प्रभावी प्रस्तुतीकरण दिया गया।
संस्थान के निदेशक प्रो० डॉ० योगराज सिंह द्वारा छात्र – छात्राओं को व्यवसायिक शिक्षा के साथ नवीनतम तकनीकों के मेलजोल से आगे बढ़ने को प्रेरित किया गया। कार्यक्रम का संचालन संस्थान के प्राध्यापक डॉ० कार्तिकेय भारद्वाज एवं डॉ० फरहा नईम के द्वारा किया गया।
इस अवसर पर संस्थान के निदेशक प्रो० डॉ० योगराज सिंह, विभागाध्यक्ष डॉ० शोवित त्रिपाठी, समस्त प्राध्यापकगण एवं छात्र -छात्राएं उपस्थित रहे ।