Share This News!
काशीपुर के मुरादाबाद रोड स्थित नैनी पेपर्स लिमिटेड के प्रांगण में राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस के अवसर पर 53वां सुरक्षा सप्ताह का आयोजन पूरे उत्साह से किया गया।जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि कम्पनी के कार्यकारी निदेशक श्री मयंक अग्रवाल, निदेशक प्रोजेक्ट एण्ड डवलपमेंट श्री कनव अग्रवाल, निदेशक श्रीमती परिधि अग्रवाल संयुक्त रूप से ध्वजारोहण कर किया।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम कर्मचारियों एवं अधिकारियों द्वारा सुरक्षा के प्रति शपथ ग्रहण की गयी तत्पश्चात मुख्य अतिथि कम्पनी के कार्यकारी निदेशक श्री मयंक अग्रवाल, निदेशक प्रोजेक्ट एण्ड डवलपमेंट श्री कनव अग्रवाल, निदेशक श्रीमती परिधि अग्रवाल एवं तकनीकी निदेशक श्री मुकेश त्यागी ने अपने- अपने संबोधन में कम्पनी में कार्यरत सभी कर्मचारियों को धन्यवाद देते हुये सुरक्षा के प्रति सभी को दृढ संकल्पित होकर कार्य करने का आवाहन किया गया। जिसमें उन्होंने इस बात पर विशेष बल दिया कि वर्तमान वर्ष कम्पनी में बगैर दुर्घटना एवं शून्य क्षति वर्ष के रूप में मनाया जाये।
इस दौरान मयंक अग्रवाल ने कहा कि पिछले 2 साल में हमारी कंपनी में एक भी छोटी सी घटना नहीं हुई क्योंकि हमारे यहां सुरक्षा को सर्वाधिक महत्व दिया जाता है और यहां के सभी कार्यक्रम एवं मीटिंग की शुरुआत ही सुरक्षा मंथन से होता है। उन्होंने कहा कि जब हम अपने आप को सुरक्षित रखेंगे तभी हम सब भी सुरक्षित रहेंगे। इस दौरान सुरक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता कर्मचारियों को पुरुस्कारों से सम्मानित किया गया जिसमें एक जागरूकता प्रर्दशनी भी लगायी गयी जो कि जागरूकता सप्ताह समाप्ति तक आयोजित की जायेगी तथा सुरक्षा से जुड़े अत्य आधुनिक उपकरणों के साथ-साथ तमाम स्लोगन एवं पोस्टर्स आदि को भी प्रदर्शित किया गया।
उक्त आयोजन में विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष के साथ-साथ विजेता कर्मचारी एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहे उक्त कार्यक्रम के तहत सुरक्षा सप्ताह अर्न्तगत प्रतिदिन विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम एवं प्रतिस्पर्धायें आयोजित की जायेगी। अन्त में सुरक्षा एवं संरक्षा अधिकारी श्री जय सिंह राजपूत द्वारा सुरक्षा के क्षेत्र मे दिये गये महत्वपूर्ण सहयोग एवं योगदान के लिये सभी का अभिवादन ज्ञापन किया गया।