Share This News!
काशीपुर 29 फरवरी 2024
काशीपुर के खोखरा ताल रोड स्थित सम्राट पृथ्वीराज चौहान कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी संस्थान में आज ऑनलाइन अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन हुआ। जिसका विषय “ट्रांसफॉर्मिंग ड्रग एंड न्यूट्रास्यूटिकल रिसर्च विद एडवांस्ड कंप्यूटेशनल टूल्स, इंक्लूडिंग मशीन लर्निंग नेटवर्क फार्मोकोलॉजी, मॉलेक्युलर डॉकिंग, मॉलेक्युलर डायनॉमिक्स एंड डीपलर्निंग” रहा। इस संगोष्ठी में मलेशिया के प्रो. डा. यू. एस. महादेवा ने रोल ऑफ़ मशीन लर्निंग, इंडोनेशिया के प्रो. जुबैर एवं प्रो. नजीब ने डेवलपमेंट ऑफ नेचुरल प्रोडक्ट, रिवोल्यूशन ड्रग डिस्कवरी, मलेशिया के डा. हक ने पोटेंशियल एंटी डेंगू एजेंट, जापान के डा. विली ने डी नोवो लीगंड, जर्मनी के डा. रेस्टुआन ने हेलिकेज इन्हिबिटर्स, विषयों पर जानकारी दी।
संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर महेश सिंह चौहान बताया कि इस तरह के कार्यक्रम छात्रों के लिए ज्ञानवर्धक होते हैं एवं चैयरमैन गोपाल सिंह चौहान ने संगोष्ठी की सराहना करते हुए बताया कि इस तरह की अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी हमारे संस्थान में समय समय पर होती रहेगी जिससे छात्र शोध की तरफ प्रेरित हों। संस्थान के निदेशक डॉ. कपिल चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि इस संगोष्ठी में विभिन्न देशों के प्रोफेसर, शोधकर्ता छात्र एवं वैज्ञानिकों ने प्रतिभा किया। संगोष्ठी का संचालन डॉ. कीर्ति सिंह ने, कॉर्डिनेशन मनीष ने और धन्यवाद प्रस्ताव हिमांशु लोहनी ने किया। इस संगोष्ठी में संस्थान के सभी अध्यापकगण एवं स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।