November 24, 2024
wp-1707099692003
सुदर्शन समाचार ब्यूरो

Share This News!

काशीपुर 4 फरवरी 2024

अगर आपसे पूछा जाये कि कॉफी पीना पसंद करेंगे या चाय, वह भी इस ठंड में यदि चाय कुल्हड़ में परोसी हुई मिल जाए तो क्या कहने,लेकिन यह सब मिलेगा कहां? तो इसके लिए आपको बता दे कि उत्तराखंड के काशीपुर में माता मंदिर रोड निकट पंजाब नेशनल बैंक के पास यहां चाय के शौकीनों के लिए अलग-अलग फ्लेवर की सर्वोत्तम चाय उपलब्ध है, साथ ही कॉफी पीने वालों के लिए भी तमाम ऑप्शन हैं बता दे कि चाय सुट्टा बार जो पूर्व में रामनगर रोड स्थित स्टेडियम के पास संचालित किया जा रहा था वह अब वहां से माता मंदिर रोड पंजाब नेशनल बैंक के पास शिफ्ट हो गया है। और यही से चाय और कॉफी के शौकीनों के लिए चाय के कई फ्लेवर के साथ ‘चाय सुट्टा बार संचालित किया जा रहा है।

यहां हर उम्र के लागो का जमावड़ा देखा जा रहा है। यहां चाय और कॉफी का मेन्यू कार्ड पढ़ेंगे तो सिर चकरा जाएगा, इसकी वजह है कि यहां अलग-अलग फ्लेवर के साथ यहां विभिन्न प्रकार की कॉफी और चाय के नाम हैं। जैसे अदरक चाय-चॉकलेट चाय-रोज चाय-इलायची चाय- पान चाय- केसर चाय-तुलसी चाय-मूसाला चाय- लेमन चाय इसके अलावा यहां पर पिज्जा बर्गर, सैंडविच, मोमोज, स्प्रिंग रोल, मैगी, मिल्क शेक, कोल्ड कॉफी, कोल्ड ड्रिंक, सहित कुल मिलाकर यहां पर 150 से अधिक आइटम खाने पीने के मिलेंगे।

यहां आने वाले लोग लाइट म्यूजिक के बीच चाय की चुस्कियां लेते हैं, और युवा अपने दोस्तों के साथ करियर और नौकरी के लिए गुफ्तगू करते हैं. यहां औसतन 15 से 20 मिनट रुकने के बाद चाय-कॉफी के शौकीन अपने रास्ते चले जाते।

नदीम अख्तर संचालक चाय सुट्टा बार (काशीपुर)

संचालक नदीम अख्तर ने बताया कि हमारे यहां कई तरह की चाय उपलब्ध है जिसमें सभी फ्लेवर की चाय की बिक्री होती है,हम चाय की गुणवत्ता समझौता नहीं करते हैं।

चाय सुट्टा बार पर दोपहर और शाम को सबसे ज्यादा भीड़ रहती है, इस दौरान स्कूल और कालेज के विद्यार्थी के अलावा कोचिंग में तैयारी करने वाले युवा भी यहां आते हैं. वहीं, शाम के समय से ग्राहकों की संख्या में इजाफा होना शुरू हो जाता है,चाय सुट्टा बार में युवाओं के बैठने के लिए टेबल, कुर्सी और मेज के अलावा स्टूल भी हैं जिस पर बैठकर सभी चाय की चुस्की लेते हैं।

‘चाय सुट्टा बार’ में तरह-तरह की चाय,कोल्ड कॉफी और हॉट कॉफी

अदरक चाय-चॉकलेट चाय-रोज चाय-इलायची चाय- पान चाय- केसर चाय-तुलसी चाय-मसाला चाय- लेमन चाय-प्लेन कोल्ड कॉफी-चोको,कोल्ड कॉफी- स्ट्रांग कोल्ड कॉफी-कोल्ड कॉफी विद आइस क्रीम-कोल्ड कॉफी- सीएसबी स्पेशल कॉफी-हॉट कॉफी-स्ट्रांग कॉफी- चॉकलेट कॉफी- स्ट्रांग चोको कॉफी-ब्लैक कॉफी- विभिन्न फ्लेवर के साथ यहां उपलब्ध है।

काशीपुर में चाय सुट्टा बार की सर्वोत्तम चाय : कुल्हड़ में पी जाने वाली चाय का हमारे देश में अलग ही क्रेज है, चाय सुट्टा बार में चाय को अलग अंदाज में पकाया और परोसा जाता है, जिसकी वजह से उसका स्वाद सामान्य चाय के मुकाबले काफी अलग होता है. अगर आप विभिन्न प्रकार के व्यंजनों के साथ यहां अलग-अलग फ्लेवर से बनी कॉफी और चाय पीना चाहते हैं, तो काशीपुर के माता मंदिर रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक के पास काशीपुर के चाय सुट्टा बार पर पहुंचें, यहां पर चाय का स्वाद बहुत ही स्पेशल है यहां की चाय जरूर पिएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page