Share This News!
काशीपुर 2 फरवरी 2024
बार एसोसिएशन काशीपुर पूर्व की भांति क्षेत्र की सामाजिक संस्थाओं, लॉ कॉलेजों, क्षेत्र की अन्य बार एसोसिएशनों के साथ मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच खेलने के लिए तैयार है जिसके लिए बार एसोसिएशन काशीपुर के पूर्व अध्यक्ष एवं टीम मैनेजर उमेश जोशी की अध्यक्षता में 40 सदस्य अधिवक्ताओं के क्रिकेट टीम का गठन किया गया। वही बताया जा रहा है कि फरवरी के दूसरे सप्ताह में बार एसोसिएशन काशीपुर अधिवक्ताओं की टीम का पहला क्रिकेट मैच फरवरी के दूसरे सप्ताह में शिवालिक पब्लिक स्कूल में खेला जाएगा, जिसका शुभारंभ बार एसोसिएशन काशीपुर के अध्यक्ष अवधेश कुमार चौबे और शिवालिक पब्लिक स्कूल के प्रबंध निदेशक बसंत बल्लभ भट्ट संयुक्त रूप से करेंगे।
टीम मैनेजर एडवोकेट उमेश जोशी ने बताया कि अधिवक्ताओं की 40 सदस्य क्रिकेट टीम तैयार है। जिसमें 11 सदस्यों के साथ अलग-अलग अधिवक्ताओं की टीम बनेगी और उस टीम के कप्तान अधिवक्ता विवेक मिश्रा व दूसरी टीम के कप्तान अधिवक्ता समर्थ सिंघल होंगे। बता दे की बीते रविवार को बार उपाध्यक्ष अनूप शर्मा, सचिव नृपेंद्र चौधरी, उपसचिव सूरज कुमार, कोषाध्यक्ष सौरभ शर्मा व प्रयाग रावत की उपस्थिति में टीम का चुनाव करते हुए चैती परिसर में अभ्यास क्रिकेट मैच खेला गया। जिसमें बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले अधिवक्ता क्रिकेट खिलाड़ी का चयन किया गया, चयनित अधिवक्ता क्रिकेट टीम में मुजीब अहमद, नागेंद्र नेगी, सोहन सिंह, संदीप देवली, गोपाल चौधरी, अरुण तिवारी, हैप्पी, बदर आलम, प्रसून वर्मा, दीपक कांडपाल, रोहित पांडेय, मेहराज खान, भूपेंद्र सिंह, अर्जुन व अमिताभ सक्सेना, चांद हसन, निर्भय चौधरी, एनुअल हक, नितिन शर्मा, हिमांशु बजाज, अरविंद सिंह, विनय पाल, शेर सिंह चांद हसन, निर्भय चौधरी एनुअल हक, अमिताभ सक्सेना, नितिन शर्मा, हिमांशु बजाज, अरविंद सिंह, विनय पाल, शेर सिंह , विकास वर्मा, मेराज खान, सानू आलम,सुखबीर, राजकुमार, अरुण तिवारी,अर्जुन अरोरा, कर्मपाल, मेराज खान, शाहबाज, नितिन, शाहफाज अली, सहित कई अधिवक्ताओं को खिलाड़ियों के रूप में शामिल किया गया। वरिष्ठ अधिवक्ता एवं टीम मैनेजर उमेश जोशी ने बताया कि जल्द ही क्षेत्र की सामाजिक संस्थाओं, ला कालेज एवं आसपास की बार एसोसिएशन को साथ लेकर मैच कराया जाएगा। जिसमें पहला क्रिकेट मैच शिवालिक पब्लिक स्कूल में होगा जिसका शुभारंभ बार एसोसिएशन काशीपुर के अध्यक्ष अवधेश कुमार चौबे और शिवालिक पब्लिक स्कूल के प्रबंध निदेशक बसंत बल्लभ भट्ट संयुक्त रूप से करेंगे।