Share This News!
काशीपुर से भाजपा विधायक हरभजन सिंह चीमा ने प्रेस वार्ता के दौरान त्रिवेंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कहा कि सरकार न तो ही मेरी बात सुन रही है और न मेरे क्षेत्र की
उन्होंने किसानों के धान मूल्य का भुगतान न होने पर प्रदेश सरकार से अपनी नाराजगी जताते हुए कहा कि काशीपुर के किसानों के लगभग 49 हजार कुंटल एवं जनपद उधम सिंह नगर के किसानों के 1.11 लाख कुंटल धान की तौल समितियों के माध्यम से कराई गई थी धान की किसानों के द्वारा सप्लाई के प्रति न तो उनको R6 दिए गए हैं और न ही उनको भुगतान किया गया है
साथ ही उन्होंने बताया कि काशीपुर के शुगर मिल बंद हो जाने के समय से संबंधित शुगर मिल का लगभग 25 करोड़ किसानों का और लगभग 65 लाख रुपया गरीब कर्मचारियों की देनदारी है इसके लिए उन्होंने विधानसभा में भी इस मुद्दे को उठाया था