Share This News!
जसपुर। आम आदमी पार्टी ने सदस्यता अभियान और तेज कर दिया है। केजरीवाल अभियान के तहत प्रचार वैन गांव-गांव में पहुंच रही है, जहां पर आम जनमानस का सहयोग आप को मिलता दिखायी दे रहा है। वहीं युनूस चौधरी के आम आदमी पार्टी से जुड़ जाने के बाद विधानसभा जसपुर में आप की स्थिति और मजबूत होती नजर आ रही है।
केजरीवाल अभियान के तहत एलईडी लगे प्रचार वाहन जैसी ही जसपुर क्षेत्र के ग्राम पतरामपुर पहुंचा तो वहां मौजूद ग्रामीणों ने आप कार्यकर्ताओं का जोरदार स्वागत किया देखते ही देखते गांव के स्त्री और पुरुष भारी संख्या में कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने लगे
ग्राम पतरामपुर पहुंचे आप नेता डॉक्टर यूनुस चौधरी ने कार्यक्रम शुरू होने से पूर्व चमोली में आई आपदा पर शोक जताते हुए इस त्रासदी मैं मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की
सवाल जवाब कार्यक्रम में वहां मौजूद लोगों ने कहा कि वे दिल्ली जैसे स्कूल और अस्पतालों के साथ-साथ अच्छी शिक्षा सुविधा तथा फ्री बिजली पानी चाहते हैं वहां मौजूद ग्रामीणों ने आप पार्टी पर विश्वास जताते हुए कहा कि यह काम केवल आम आदमी पार्टी ही कर सकती है क्योंकि दिल्ली के विकास का मॉडल सबके सामने है इसलिए इस बार वे दूसरे दलों से किनारा कर आप पार्टी को ही विजयी बनाएंगे। इस दौरान भारी संख्या में लोगों ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता भी ली इस मौके पर डॉक्टर यूनुस चौधरी जी सरदार शुभा सिंह जी अवतार सिंह शाहरुख चौधरी आरिफ अंसारी इस्लाम अंसारी आसिफ चौधरी उस्मान मलिक आरिफ अंसारी आदि मौजूद रहे
इस दौरान डॉक्टर युनूस चौधरी ने सुदर्शन समाचार से बातचीत में बताया कि आम आदमी पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत करना और पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाना मेरी पहली प्राथमिकता है । उन्होंने कहा कि दिल्ली माॅडल के रूप में सरकार बनने के बाद उत्तराखण्ड में आम आदमी पार्टी काम करेगी। उन्होंने कहा कि वह आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता के रूप में जी-जान से संगठन केा मजबूत बनाने में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी का उद्देश्य केवल विकास है, उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड में जर्जर स्कूल, खस्ताहाल सड़कें और तमाम मूलभूत समस्याएं, जिस पर हम सब पार्टी के साथ मिलकर कार्य कर रहे हैं।
विधानसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर डॉक्टर युनूस चौधरी ने कहा कि पार्टी हाईकमान का जो भी आदेश होगा वह सर्वोपरि है। आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी जिसे भी टिकट देगी सब मिलजुल कर चुनाव लड़ाआएंगे