Share This News!
काशीपुर 2 दिसंबर 2023
उत्तराखंड विधि प्रकोष्ठ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट उमेश जोशी की बेटी आयुषी जोशी की मंगलवार को शादी है इसमें उद्योग जगत से कई उद्योगपति एवं प्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा,यशपाल आर्य सहित कांग्रेस के दिग्गज नेताओं के शामिल होने की जानकारी सामने आई है।
बता दे की देहरादून के प्रतिष्ठित कॉलेज में मनोविज्ञान की लेक्चरार आयुषी जोशी का विवाह हल्द्वानी निवासी मेजर हिमांशु पांडे के साथ दिनांक 5 दिसंबर दिन मंगलवार को विधि विधान तरीके से संपन्न होगा जिसमें प्रदेश के अधिकांश अधिवक्ता न्यायाधीश एवं प्रशासनिक अधिकारी वर वधू को आशीर्वाद देने के लिए शामिल होंगे,
वहीं इससे पहले विवाह की रसमों की अदायगी का सिलसिला जारी है शनिवार को एडवोकेट उमेश जोशी के कुंडेश्वरी आवास पर मेहंदी का कार्यक्रम हुआ,समारोह में फिल्म निर्देशक उमेश बिष्ट पहुंचे, जिन्होंने पगलेट फिल्म, ओ तेरी, हीरो, फिल्म के निर्देशन से विशेष पहचान बनाई, उन्होंने वर वधु को शुभकामनाएं देते हुए उनके सुख और समृद्धि की कामना की, वही बताते चलें कि दिनांक 3 दिसंबर (रविवार) को महिला संगीत और रात्रि भोज का कार्यक्रम होगा। दुल्हन के पिता उमेश जोशी एडवोकेट माता रजनी जोशी,भाई रक्षित जोशी ने कुंडेश्वरी आवास पर पहुंचे सभी मेहमानों का स्वागत किया।
श्री जोशी ने बताया कि दिनांक 5 दिसंबर मंगलवार को एडवोकेट उमेश जोशी की पुत्री आयुषी जोशी का विवाह होगा जिसके लिए वैवाहिक समारोह की तैयारियां जोरों से चल रही है,मेहमानों के आने का सिलसिला जारी है, उन्होंने बताया कि वैवाहिक समारोह के इस कार्यक्रम में उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष करन माहरा, यशपाल आर्य सहित कई बड़े दिग्गज नेता, प्रदेश के अधिकांश अधिवक्ता न्यायाधीश, प्रशासनिक अधिकारी एवं उत्तराखंड सरकार के पूर्व विशेष कार्य अधिकारी प्रवीण जोशी, देवभूमि पर्वतीय महासभा के अध्यक्ष प्रदीप जोशी, एडवोकेट संदीप चतुर्वेदी, डॉक्टर योगेश शर्मा,योग गुरु कविता जोशी, स्टील प्लांट के जी एम डी एन भट्ट, राहुल जी,अतुल छिंबाल, सहित प्रदेश के प्रमुख लोगों के शामिल होने की संभावना है,मुख्य कार्यक्रम मंगलवार को हल्द्वानी में होगा।