Share This News!
जसपुर 23 अक्टूबर 2023
श्री सांई नर्सिंग कॉलेज जसपुर में फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ विशिष्ट अतिथि विधायक आदेश सिंह चौहान, श्री सांई शिक्षण संस्थान संस्था के चेयरमेन राजकुमार सिंह, मुख्य अतिथि भूतपूर्व रजिस्ट्रार राम कुमार शर्मा तथा डाँ० रवि सहोता (एम०डी०) सहोता सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, काशीपुर एवं डॉ० प्रियांक चौहान (एम०डी०) सिद्धि विनायक एवं अनुसूचित आयोग के अध्यक्ष श्री मुकेश कुमार द्वारा संयुक्त रूप से माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया।
इसके बाद छात्रों द्वारा सरस्वती वंदना की गई। बरेली से आए शक्ति म्यूजिकल ग्रुप के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए जिसमें प्रसिद्ध गायक कलाकार तारीक किशोर के द्वारा गाया गया गाना दे दे प्यार दे गाने के मधुर बोल सुनकर सभी अतिथिगण एवं छात्र-छात्रा गदगद हो गए। रैम्प वॉक में बी०एस०सी० नर्सिंग के प्रथम व द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्रों ने भाग लिया। इसमें मुख्य आकर्षण का केंद्र बने नर्सिंग के छात्र-छात्रों द्वारा रैम्प शो किया गया जिसमें जजों की निर्णायक कमेटी द्वारा मिस्टर फ्रेशर भूपेन्द्र चौहान एवं मिस फ्रेशर निशा त्यागी को बनाया गया एवं मिस्टर इवनिंग मौहम्मद सैफ एवं मिस इवनिंग अनुराधा को चुना गया ओर भी बच्चों के द्वारा भांगड़ा, तांडव नृत्य, म्यूजिकल ग्रुप डांस. रामलीला मंचन सुख स्वरूप से पूरा किया गया। श्री साइन शिक्षण संस्थान के चेयरमेन राजकुमार सिंह ने सभी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की इस मौके पर मुख्य अतिथि डॉ० रवि सहोता द्वारा यह कहा गया कि श्री सांई कॉलेज के द्वारा इन सभी मेडिकल कोर्सों का संचालन जो किया जा रहा है, इससे हमारे ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों की भी मेडिकल शिक्षा का लाभ मिलेगा, जो गरीब बच्चे हॉस्टल आदि की फीस नहीं भर पाने के कारण शिक्षा से वंचित रह जाते थे. अब वह नर्सिंग की शिक्षा ग्रहण कर पाएंगे। मैं इनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ।
इस विशिष्ट मौके पर नर्सिंग के छात्र-छात्राओं की शपथ दिलाने का कार्य मुख्य अतिथि नर्सिंग कांउसिल के भूतपूर्व रजिस्ट्रार राम कुमार शर्मा के द्वारा किया गया। इस मौके पर डॉ० वासू शर्मा, विभदेश कुमार, राहुल गहलौत, हिमांशु नम्मरदार, भूवनेश ‘गहलौत, अशोक गहलौत, सूर्यप्रताप सिंह, सूर्यप्रताप चौहान, रमेश सेहगल, सुमित पाठक, राजविन्दर कौर, प्रियंका धामी, दिक्षा, अतुल शर्मा, जाकिर अली, मौहम्मद सलमान, प्रज्ञा चौधरी, डॉ ममता सिंह, मयंक कुमार, रविन्द्र, तरूण, प्रशांत वशिष्ठ, अमित भारती, पंकज कश्यप, रविंद्र बर्गली, कौशल कुमार, मुबीन अहमद, आशी वर्मा, सरिता सागर, आरजू, अलविशा, मनीशा, निपेन्द्र, नदीम अकरम, प्रवीण चौहान, फहीम, लोकेश, सत्येन्द्र शर्मा आदि मौजूद रहे