Share This News!
काशीपुर 28 सितंबर 2023
नगर में जुलूस-ए-मोहम्मदी शानो शौकत के साथ निकाला गया। जुलूस में हजारों की संख्या में लोगों ने शिरकत दी। आज सुबह 8 बजे से मौहल्ला अल्लीखां से शुरू होकर जुलूस- ए-मोहम्मदी अमन का पैगाम लेकर मौहल्ला महेशपरा, रेलवे स्टेशन, महाराणा प्रताप चौक, मेन बाजार होते हुए वापस अल्ली खां चौक पहुंचकर संपन्न हुआ। इस दौरान जुलूस में नात ख्वानि के काफिले शामिल हुए तथा जगह जहां लंगर बांटा गया और लोगों ने जगह-जगह फूलों की बारिश कर जुलूस का स्वागत किया। जुलूस में लोगों ने अपनी-अपनी गाड़ियों व आटोरिक्शा से शिरकत की। सुरक्षा के लिए पुलिस फोर्स भी तैनात रही।
वहीं, इस जुलूस का दूसरा हिस्सा मोहल्ला विजय नगर नई बस्ती, कटोराताल पुलिस चौकी के सामने से चीमा चौराहा मेन चौराहे पर आकर शामिल हुआ। जुलूस में नात ख्वानि पढ़ते हुए लोग आगे बढ़ रहे थे। और एक दूसरों को मुबारकबाद दे रहे थे। इस बीच मुल्क की तरक्की व खुशहाली के लिए दुआ की गई। शहर इमाम मुफ्ती मुनाजिर हुसैन कादरी ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस बार भी जुलूस-ए-मोहम्मदी शान से निकाला गया लोगों ने बड़ी संख्या में जुलूस में शामिल हुए, उन्होंने कहा कि आज हमारे नबी मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की पैदाइश का दिन है और हम सब एक दूसरे को आज के दिन मुबारकबाद दे रहे हैं उन्होंने बताया कि हमारे नबी सारे जहां के लिए, हर एक मजहब के लिए रहमत बनकर आए हैं। जगह-जगह विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ताओं ने खान पान के स्टाल लगाकर जुलूस में शामिल लोगों को हलवा, कोल्ड ड्रिंक, फलो आदि का वितरण किया। साथ ही व्यवस्था को चाक-चौबंद करने के लिए पुलिस प्रशासन मौजूद रहा। जुलूस-ए-मोहम्मदी की सरपरस्ती शहर इमाम मुफ्ती मुनाजिर हुसैन एवं जुलूस ए मौहम्मदी के सदर हाजी राजा शब्बीर अहमद, नायब सदर डा अब्दुल शकील, सैकेट्री माजिद अली खान की सदारत में तय समय पर करबला मैदान पर जाकर समाप्त हुआ।
जुलूस में मुख्य रूप से कारी अताउररहमान साहब, ईदगाह कमेटी के सदर हसीन खान, मुशर्रफ हुसैन, पूर्व चेयरमेन शमशुद्दीन, अब्दुल सलीम एडवोकेट, डा- नूरहसन नूरी, अब्दुल अजीज कुरैशी, डा- एमए राहुल, अब्दुल कादिर, नदीम अख्तर अंसारी, अशरफ सिद्दीकी, वसीम अकरम, अब्दुल सामिर, शाहबाज मोनू, शहजाद राय, मोनिस आशी, नदीम मंसूरी, शाहनवाज आलम खान एडवोकेट, रिजवान खान, अज्जू खान, आकिल खान, मेहबूब हसन, फुरकान अहमद, फैजान अंसारी, सलमान सलमानी, मुबारक अली, इदरीश माहिगीर आदि मौजूद रहे।
वहीं मौहल्ला बांसफोड़ान पर शहर इमाम मुफ्ती मुनाजिर हुसैन कादरी साहब एवं काशीपुर एसपी अभय सिंह तथा कोतवाल मनोज रतूड़ी आदि लोगों का बड़ी अंजुमन फलाउल मुस्लिमीन की जानिब से अख्तर अली महागीर द्वारा फूल मालाओं से स्वागत सम्मान किया गया। इसके अलावा महेशपुरा रोड स्थित वरिष्ठ कांग्रेसी कार्यकर्ता शफीक अहमद अंसारी की प्रतिष्ठान पर जुलूस से मोहम्मदी का स्वागत किया गया। इस दौरान शफीक अहमद अंसारी द्वारा शहरी इमाम एवं सभी शामिल जुलूस के लोगों को फूल माला पहनकर स्वागत किया गया। वहीं महाराणा प्रताप चौक पर न्यू आजाद ठेला खोखा यूनियन अध्यक्ष इलियास महीगीर की पूरी टीम द्वारा जुलूस से मोहम्मदी का स्वागत इस्तकबाल किया गया तथा जुलूस में शरबत वितरण किया गया। शरबत वितरण कार्यक्रम में शैलेंद्र कुमार मिश्रा एडवोकेट ने कहा कि आज का दिन विश्व में मानवता का संदेश देता है। यहां संदीप सहगल एडवोकेट, अलका पाल, अरुण चौहान, संजय चतुर्वेदी, जितेंद्र सरस्वती, अफसर अली, मंसूर अली मेफेयर, अनीस अंसारी, प्रभात साहनी आदि विभिन्न संगठनों द्वारा जुलूस ए मोहम्मदी का स्वागत किया गया।