Share This News!
काशीपुर 12 सितंबर 2023
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से काशीपुर के राधे हरि स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्रधानाचार्य विनोद अग्रवाल की अध्यक्षता में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव श्री सचिन पाठक विशिष्ट अतिथि उमेश जोशी एडवोकेट मौजूद रहे। इस दौरान यहां मौजूद छात्र-छात्राओं को नशा मुक्ति जन जागरूकता,यातायात के सामान्य नियमों एवं सड़क यातायात के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में बताते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित निशुल्क कानूनी जानकारियां प्रदान की गई
इस दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैनल एडवोकेट मोहम्मद आकिब सैफी ने कहा कि यदि कहीं कोई समस्या है तो उसका समाधान होता है। आवश्यकता इस बात की है कि उसकी जानकारी हमें होनी चाहिए, अगर आपको अपने अधिकारों की जानकारी होगी तो आप उसका लाभ अवश्य उठा सकते हैं।
शिविर में पूर्व अध्यक्ष काशीपुर बार एसोसिएशन व सदस्य राज्य विधिक प्राधिकरण हाई कोर्ट नैनीताल एडवोकेट उमेश जोशी ने कहा कि आज काशीपुर के राधे हरि स्नातकोत्तर महाविद्यालय में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें स्थाई लोक अदालत यातायात के सामान्य नियमों एवं सड़क यात्रा के दौरान बरती जाने वाली सावधानियां और युवाओं मैं बढ़ते नशे के दुष्परिणाम से होने वाले अपराधों के प्रति जागरूक किया तथा नशे से पीड़ित युवाओं के स्वास्थ्य एवं अन्य समस्याओं के बारे में चर्चा की गई। साथ ही उन्होंने छात्र-छात्राओं को साइबर क्राइम के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि आज के समय में साइबर क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है जिसके लिए उन्होंने एहतियाद के तौर पर सावधानी बरतने की सलाह दी उन्होंने कहा कि तकनीकी युग में स्वयं की सजगता से साइबर अपराध से बचा जा सकता है। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि कानून की दृष्टि में सब बराबर हैं और न्याय सभी के लिए उपलब्ध है।कहा कि संविधान में सभी को विधिक सहायता की व्यवस्था की गई है। विधिक रूप से सभी को जानकारी होने की आवश्यकता है।
छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव श्री सचिन पाठक ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण निः शुल्क कानूनी सहायता प्रदान करने अधिकारों व कर्त्तव्यों के प्रति जागरूकता फैलाने, लोक अदालतों का आयोजन कराने विवादों के निपटारे के लिए मध्यस्थता कराने, अपराध पीडित व्यक्तियों को मुआवजा दिलाने आदि का कार्य करता है उन्होंने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में अधिवक्ताओं का पैनल है जिसमें से पात्र व्यक्तियों द्वारा आवेदन करने पर नि: शुल्क अधिवक्ता मुकदमें की पैरवी लेख के लिए दिलाया जाता है। इस दौरान उन्होंने नशा मुक्ति जन जागरूकता यातायात के दौरान बरती जाने वाली सावधानियां और स्थाई लोक अदालत के बारे में कानूनी जानकारी दी। आज के जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आयोजित विधिक जागरूकता शिविर में श्री सचिन पाठक एडवोकेट उमेश जोशी एडवोकेट मोहम्मद आकिब सैफी प्रधानाचार्य विनोद अग्रवाल कामिनी श्रीवास्तव सावित्री सागर सहित तमाम महाविद्यालय के छात्र- छात्राएं मौजूद रहे