November 24, 2024
wp-1694238795306
सुदर्शन समाचार ब्यूरो

Share This News!

काशीपुर 9 सितंबर 2023

भारतरत्न पं० गोविन्द बल्लभ पंत जी का 10 सितम्बर को 136 वाँ जन्मदिवस मनाया जायेगा। काशीपुर भारतरत्न पं० गोविंद बल्लभ पंत देश के पूर्व गृहमंत्री तथा देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री 8 साल तक रहे तथा देश की आजादी से पूर्व संयुक्त प्रान्त के प्रधानमंत्री रहे

भारतरत्न पं० गोविन्द बल्लभ पंत का काशीपुर से करीब का नाता था, पंत जी ने अपने राजनैतिक कैरियर की शुरूआत भी काशीपुर से ही की थी

पंडित गोविंद बल्लभ पंत को देश के प्रति एवं सराहनीय सेवाओं के लिये उन्हें 1957 में भारतरत्न की उपाधि से अलंकृत किया तत्कालीन राष्ट्रपति डा. राजेन्द्र प्रसाद ने उन्हें यह सम्मान दिया था। भारतरत्न पंडित गोविन्द वल्लभ पन्त का काशीपुर (उत्तराखण्ड) से बहुत करीब का नाता रहा है। काशीपुर में आज भी उनकी यादें लोगों के दिलो दिमाग में है। काशीपुर की तमाम संस्थाओं की स्थापना में उनका पूर्ण योगदान रहा है। उस समय के “ब्रिटिश हुकूमत” के नौकरशाह काशीपुर को पं० गोविन्द जी का “गोविन्दगढ़” के नाम से पुकारते थे। पं० गोविन्द बल्लभ पंत काशीपुर बार एसोसियेशन के प्रथम अध्यक्ष (सन् 1912-1920) तक करीब 8 साल रहे थे। उनके नाम की वजह से आज काशीपुर की बार कुमाऊँ की सबसे बड़ी व महत्वपूर्ण बार मानी जाती है। उदयराज हिन्दू इंटर कालेज की स्थापना में भी उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा था। वह उदयराज हिंदू इंटर कॉलेज के करीब 20 वर्ष तक प्रथम संस्थापक मंत्री रहे। सन् 1914 में उन्होंने ‘हिन्दी प्रेम सभा’ की स्थापना “नागरी प्रचारिणी सभा” के नाम से नजकरी नमक वालों में घेर में की थी। पं० गोविन्द बल्लभ पंत का काशीपुर में व्यवसायी हरकिशन दास मेहरोत्रा जी से बहुत करीब का नाता था। किशनदास मेहरोत्रा जी के पौत्र दिलीप मेहरोत्रा की वर्तमान में मौहल्ला खत्रियान में लिवास हाउस को नाम से फर्म है,दिलीप मेहरोत्रा  भारत रत्न गोबिन्द बल्लभ पंत स्मारक समिति के संयोजक है तथा हर साल स्टेशन रोड स्थित पार्क में 10 सितम्बर को उनकी जन्म शताब्दी संयोजक दिलीप मेहरोत्रा जी की देखरेख में ही धूमधाम से मनाई जाती है

पंडित गोविन्द बल्लभ पंत का जन्म 10 सितम्बर 1887 में अल्मोड़ा के ग्राम खूंट में हुआ था काशीपुर में पंत पार्क की स्थापना 1970-71 में तत्कालीन चैयरमेन महेश चन्द्र गुप्ता के कार्यकाल में की गयी थी।

वरिष्ठ पत्रकार सुरेश शर्मा

पंत जी का काशीपुर से करीब का नाता था, काशीपुर अतीत से जुड़ी उनकी कुछ यादें।

पंडित गोविंद बल्लभ पंत की काशीपुर से जुड़ी कुछ पुरानी यादों की आज भी चर्चा होती है। काशीपुर के मोहल्ला खत्रियान के कपड़ा व्यवसायी तथा लिबास हाउस के स्वामी दिलीप मेहरोत्रा बताते हैं कि पंत जी काशीपुर में सबसे पहले नजकरी में नमक बालों के यहां आकर रूके थे। इसके बाद वर्ष 1913 में वह मौहल्ला खालसा में शक्ति पंत जी के मकान के पास रहे थे जो कि अब ध्वस्त हो चुका है। शक्ति पंत जी का परिवार वर्तमान में गिरिताल में रह रहा है। बताते हैं कि गोविन्द बल्लभ पंत जी के पिता पं मनोरथ पंत काशीपुर तहसील में कुर्क अमीन के पद पर तैनात रहे थे कि मनोरथ पंत एक बार ग्राम महुवाखेड़ागंज में वह अपने चपरासी नूर बक्श (नूरा) के साथ कुर्की करने गये थे गोविन्द बल्लभ पंत उनके मौहल्ला खत्रिमान स्थित मकान में भी कई वर्षों तक रहे थे। दिलीप मेहरोत्रा बताते है कि उनके दादा हरकिशन दास मेहरोत्रा से उनकी करीबी मित्रता थी। गोविन्द बल्लभ पंत की काशीपुर नगरपालिका के तत्कालीन प्रथम चैयरमेन रहे चौबे राजकुमार से भी घनिष्ठ मित्रता थी। वर्ष 1916 में गोविन्द बल्लभ पंत जी ने करीब 30 साल की उम्र में मेरे दादा जी हरकिशन दास मेहरोत्रा एवं चौबे राजकुमार जी के दबाव में ही पत्नी के निधन के बाद काशीपुर में तीसरी शादी तारादत्त पाण्डे जी की पुत्री कलादेवी से की थी शादी, मोहल्ला किला स्थित चौबे राजकुमार जी की बैठक में तय हुई थी। दिलीप मेहरोत्रा जी ने बताया कि पंत जी को “मुरादाबादी तम्बाकू ” बहुत पसंद थी। वह खाने के बाद “मुरादाबादी तम्बाकू का सेवन जरूर करते थे। पंत जी को सादा भोजन पसंद था उन्हें खादी का ढीला-ढाला कुर्ता पजामा बंद गले का कोट तथा गांधी टोपी बहुत पसंद थी। पंत वर्ष 1912 से 1920 तक करीब 8 साल काशीपुर को कोर्ट में भी वकालत की थी। ये घर से कोर्ट तक पैदल आते-जाते थे। उनका मानना था कि पैदल आने-जाने से काशीपुर के सभी लोगों से मेरा मिलना-जुलना हो जाता है तथा उनकी कुशल क्षेम भी मुझे मिल जाती है। डा. रामशरण सारस्वत द्वारा लिखित पुस्तक “काशीपुर का इतिहास” का विमोचन भी वर्ष 1987 में पं. गोविन्द बल्लभ पंत के पुत्र के०सी०पंत पूर्व रक्षामंत्री ने किया था डा० रामशरण सारस्वत पं० गोविन्द बल्लभ पंत जी को अपना गुरू मानते थे।

दिलीप मेहरोत्रा संयोजक गोविंद बल्लभ पंत स्मारक काशीपुर

वही काशीपुर में भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत का 136 जन्मदिवस को धूमधाम से मनाने की तैयारी चल रही है गोविंद बल्लभ पंत स्मारक समिति के संयोजक दिलीप मेहरोत्रा ने बताया कि गोविन्द बल्लभ पंत जयंती गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी स्टेशन रोड स्थित पंत पार्क में रविवार 10 सितम्बर को मनाई जाएगी। समारोह का आरंभ पंत जी की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर किया जायेगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में जस्टिस राजेश टंडन, अंतर्राष्ट्रीय टेबिल टेनिस प्लेयर गीता टंडन कपूर एवं सांसद नैनीताल उधम सिंह नगर, केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट को को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है। साथ ही पूर्व सांसद नगर निगम महापौर , क्षेत्रीय विधायक के साथ ही अन्य वरिष्ठ एवं गणमान्य नागरिकों व अधिवक्ताओं को आमंत्रित किया गया है।

Bharat College of Pharmacy D. Pharma
Bharat College of Pharmacy D. Pharma

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page