Share This News!
काशीपुर: उत्तराखंड जूनियर 19वीं स्टेट कबड्डी चैंपियनशिप के लिए मुकाबला कल 31 जनवरी को गुरु नानक प्राइमरी स्कूल में होगा इससे पहले बता दे की आज उत्तराखंड फेडरेशन की तरफ से काशीपुर ननकाना साहिब गुरुद्वारे के गुरु नानक प्राइमरी स्कूल में उत्तराखंड जूनियर 19वीं स्टेट कबड्डी चैंपियनशिप का आयोजित की गई जिसका उद्घाटन आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक बाली , मेजर सिंह संधू अध्यक्ष जिला कबड्डी एसोसिएशन, विशिष्ट अतिथि जसपुर जेस्ट ब्लाक प्रमुख गुरताज सिंह भुल्लर, पार्षद गुरविंदर सिंह चंडोक, पार्षद मनोज जग्गा एवं गुरु नानक स्कूल की प्रधानाचार्य रुचि सक्सेना ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया
बता दें कि कबड्डी प्रतियोगिता मैं कुमाऊं के 4 जिलों अल्मोड़ा बागेश्वर नैनीताल और उधम सिंह नगर जिले की लड़कियां और लड़कों की टीम ने हिस्सा लिया
इस तरह की प्रतियोगिता का आयोजन गढ़वाल के हरिद्वार में भी किया गया वहां भी 4 जिलों की लड़के और लड़कियों की टीम प्रतियोगिता में हिस्सा ले रही है जहां से 30 जनवरी को विजयी लड़कियां और लड़कों की 2-2कबड्डी टीमों का मुकाबला काशीपुर में विजयी हुई लड़के और लड़कियों की दो- दो टीमों का मुकाबला कल 31 जनवरी काशीपुर के गुरु नानक प्राइमरी स्कूल में स्टेट चैंपियनशिप के लिए होगा
इस दौरान परमवीर सिंह पम्मा प्रदीप जोशी गौरव उपाध्याय, बलविंदर सिंह ,देवेंद्र सिंह बिष्ट, सुरेंद्र सिंह अनामिका वर्मा (जूडो कोच) आदि सैकड़ों दर्शक मौजूद रहे