Share This News!
काशीपुर 1 सितंबर 2023
समर स्टडी हॉल विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा आज लक्ष्मीपुर पटटी एवं ढेला नदी मे आई बाढ से प्रभावित पीडितो को सहायता के रुप मे 51 हजार रुपये दिये गये। ज्ञात हो कि बीती 8-9 अगस्त को ढेला नदी मे आई बाढ से लक्ष्मीपुर पटटी मे कुछ लोगो के मकान नदी मे समा गये थे। जिसके उपरान्त स्कूल की अध्यक्षा श्रीमती मुक्तता सिंह ने वहां का दौरा किया था और अपने स्तर से जो बन सकता था उनकी मदद की गयी। अध्यक्षा महोदय ने ये सब अपने विद्यालय के छात्रों को बताया कि वह लोग जिनके मकान नदी मे समा गये है वह अब टेंटो मे, त्रिपालो मे, झुग्गियों मे अपना जीवन यापन कर रहे हैं। उनकी दयनीय स्थिति को समझते हुए छात्र-छात्राओं ने प्रण लिया की वह अपने स्तर पर पीडितो की मदद करना चाहते हैं। अतः सभी छात्रों ने अपने तरीके से आसपास के पड़ोस से एकत्र की जिसमे कक्षा नर्सरी से कक्षा 12 तक के सभी बच्चो, आभिभावको एवं अध्यापको का योगदान रहा और सभी ने 51000 रुपये एकत्र किये। जिनको उपजिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह, तहसीलदार युसुफ अली, श्रीमती मुत्तफ़ा सिंह, अनुज भाटिया (प्रधानाचार्य समर स्टडी हॉल) की उपस्थिति मे विद्यालय के छात्रों द्वारा यह धनराशि पूर्व पार्षद अब्दुल कादिर को उन पीडि़तो के लिए सौपी गयी। उपजिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह, तहसीलदार युसुफ अली, एवं पूर्व पार्षद अब्दुल कादिर द्वारा बच्चो के इस पहल को सराहा एवं उनकी हौसला अफजाई की। उपजिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह, तहसीलदार युसुफ अली ने कहा कि सभी को इन बच्चो से सीख लेनी चाहिए कि समाज मे सभी को मिलजुल कर एक दूसरे की मदद करनी चाहिए।