Share This News!
काशीपुर 29 अगस्त 2023
नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अमरजीत सिंह साहनी के नेतृत्व में नगर क्षेत्र में प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक व सार्वजनिक स्थान पर गंदगी करने वह जैविक अजैविक कूड़े के साथ मेडिकल वेस्ट मिश्रित करने वालो के विरूद्ध अभियान चलाया गया जिसके अंतर्गत टांडा उज्जैन में छापेमारी कर एक नामचीन क्लिनिक का ₹5000 का चालान किया गया व तीन फल जूस व्यापारी के विरुद्ध प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिकव सार्वजनिक स्थान पर गंदगी करने व कूड़ा फेकने वाले 4 व्यक्तियों पर छापेमारी कर चालान कर ₹6000 का जुर्माना किया गया एवं 800 ग्राम प्रतिबंध सिंगल यूज प्लास्टिक कैरी बैग जब्त किए गए छापेमारी अभियान मैं कुल 4चालान कर 11000 रुपये के चालान कर वसूली की गई नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अमरजीत सिंह साहनी द्वारा बताया गया की प्रतिदिन ऐसे स्थान व क्लिनिक जहां से मेडिकल वेस्ट मिश्रित कर कूड़े का गलत तरीके से निस्तारण किया जा रहा है कुछ चिन्हित किया जा रहा है और उनके विरुद्ध चालानी कार्यवाही प्रतिदिन की जा रही है छापेमारी दल में जितेंद्र देवांतक लाइसेंस लिपिक राशिद हुसैन सोहनलाल आदि मौजूद रहे