Share This News!
जसपुर । जसपुर में आम आदमी पार्टी के शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस के दिग्गज नेता यूनुस चौधरी ने कांग्रेस पार्टी छोड़ आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है
बता दें कि डॉ यूनुस चौधरी कांग्रेस पार्टी के दिग्गज और पार्टी के कई महत्वपूर्ण पदों पर रहे हैं सदस्यता ग्रहण से पहले डॉक्टर यूनुस चौधरी रोड शो द्वारा जसपुर विधानसभा क्षेत्र में शक्ति प्रदर्शन किया जिसमें हजारों की संख्या में लोग शामिल थे रोड शो आम आदमी पार्टी की शपथ ग्रहण समारोह पहुंचा तो वहां जनसैलाब उमड़ पड़ा। मौका था कांग्रेस नेता डा युनुस चौधरी के अपने सैकड़ों साथियों के साथ आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने का। खचाखच भरे सभा स्थल में गूंजते नारों के बीच डा यूनुस चौधरी को आप के प्रदेश प्रभारी व दिल्ली के संगम बिहार के विधायक दिनेश मोहनिया,मुस्तफाबाद दिल्ली के आप के विधायक हाजी यूनुस, प्रदेश अध्यक्ष एस एस कलेर प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक बाली जैसे ही पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई वहाँ तालियों की गड़गड़ाहट शुरू हो गई।भीड़ में इस कदर उत्साह देखकर मंचासीन आप नेता गदगद हो उठे।
उत्तराखंड प्रभारी दिनेश मोहनिया ने डॉ यूनुस चौधरी का पार्टी में स्वागत करते हुए कहा कि जिस तरह से हजारों की संख्या में लोग आप पार्टी में शामिल हो रहे हैं और खुले दिल से आम आदमी पार्टी का स्वागत कर रहे हैं उसे देखते हुए निश्चित तौर पर 2022 में आम आदमी पार्टी की ही सरकार बनेगी उन्होंने कहा कि डॉ यूनुस चौधरी के आम आदमी पार्टी में शामिल होने के बाद पार्टी को और मजबूती मिलेगी
तो वही कांग्रेस छोड़ आम आदमी पार्टी में शामिल होने के बाद डॉक्टर यूनुस चौधरी ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने जिस तरह दिल्ली में बिजली पानी स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में काम किया है उस कार्य को देखते हुए मैं आम आदमी पार्टी में शामिल हुआ हूं उन्होंने कहा कि मेरे साथ सैकड़ों लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है जो कांग्रेस बसपा सपा भाजपा छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए हैं इस मौके पर दिनेश मोहनिया प्रदेश प्रभारी , आम आदमी पार्टी उत्तराखंड हाजी यूनुस विधायक, मुस्तफाबाद, दिल्ली दीपक बाली प्रदेश उपाध्यक्ष, आम आदमी पार्टी एस एस कलेर प्रदेश अध्यक्ष, आम आदमी पार्टी उत्तराखंड इंजीनियर शादाब आलम, मोहम्मद आसिफ चौधरी, अभिताभ सक्सैना जिला संगठन मंत्री, अजय अग्रवाल, मुकेश चावला, अमन वाली, अवतार सिंह, मनोज कौशिक, मोहम्मद अकरम , विपिन कुमार, जग मोहन सिंह आदि सैकड़ों लोग शामिल थे