Share This News!
काशीपुर 15 अगस्त 2023
काशीपुर में हर वर्ष की भांति देश का स्वतंत्रता दिवस देश और प्रदेश के विभिन्न स्थानों के साथ साथ काशीपुर में भी धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर विभिन्न स्कूल कॉलेजों, सरकारी कार्यालयों के साथ साथ निजी संस्थानों पर ध्वजारोहण किया गया
इस मौके पर देश के साथ-साथ राज्य के विभिन्न स्थानों पर स्वतंत्रता दिवस मनाया गया काशीपुर में सुबह 9:00 बजे नगर निगम कार्यालय में मुख्य नगर आयुक्त विवेक राय और नगर निगम की महापौर उषा चौधरी ने, काशीपुर कोतवाली में कोतवाली प्रभारी मनोज रतूड़ी ने, मुरादाबाद रोड स्थित स्पर्श मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में डॉ. रजनीश कुमार शर्मा ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान मिष्ठान वितरण कर स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी गई
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर युवा कांग्रेस द्वारा शक्ति सुपरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
काशीपुर। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर युवा कांग्रेस द्वारा आवास विकास स्थित जोशी क्लीनिक के पास SHAKTI SUPER SHE कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मातृशक्ति द्वारा ध्वजारोहण किया गया। स्वतंत्रता की महत्ता पर प्रकाश डालने के साथ ही आजादी की राह में अपने प्राण न्यौछावर करने वालों को याद कर उन्हें श्रृद्धा सुमन अर्पित किये गए। इस कार्यक्रम के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया। उपस्थित जनों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर विधान सभा अध्यक्ष युवा कांग्रेस वसीम अकरम, प्रदेश महासचिव युवा कांग्रेस राहुल रमनदीप काम्बोज, अनित, प्रभात साहनी, रियासत सैफी, इंदुमान चेतन अरोरा, अनीस अंसारी, पीसीसी सदस्य अलका पाल, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जितेंद्र सरस्वती, हरीश एडवोकेट आदि मौजूद रहे।
नगर पंचायत महुआडाबरा कार्यालय परिसर में 77 वें स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा झंडा फहराया गया इस दौरान मेरी माटी मेरा देश अभियान के अंतर्गत शपथ ग्रहण समारोह एवं कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र वितरित किए गए इस मौके पर अधिशासी अधिकारी एवं अध्यक्ष एवं समस्त सभासद गण एवं समस्त कर्मचारी एवं अन्य जनमानस गण उपस्थित रहे।
विधानसभा जसपुर में आज 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस का राष्ट्रीय पर्व पूरी धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर जसपुर कोतवाली परिसर एवं क्षेत्र में स्थापित सभी पुलिस थानों एवं चौकियों में पूरी धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया गया वंही जसपुर झंडा चोक पर नगरपालिका द्वारा ध्वजा रोहण कर लोगो को मिठाईयां बाटी गई ओर साथ ही क्षेत्र के स्कूली बच्चो द्वारा शहर में प्रभात फेरी और रैलियां निकाली गई