Share This News!
आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में शनिवार को मेरी माटी- मेरा देश, माटी को नमन-वीरों का वंदंन अभियान के अंतर्गत विकासखंड जसपुर के ग्राम पंचायत बेलजुड़ी में राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मिस्सरवाला में भारत के वीर सपूतों श्रद्धांजलि देते हुए शिलाफलकम स्थापना की गई तथा ध्वज फहराया गया। कार्यक्रम में ग्रामवासियों द्वारा पौधारोपण अभियान चलाया गया इस दौरान बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं ग्रामीण एवं अतिथि मौजूद रहे
बता दे कि विकासखंड जसपुर के ग्राम पंचायत बेलजुड़ी ग्राम प्रधान रूही नाज ने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए भारत के वीर सपूतों को श्रद्धांजलि दी तथा संयुक्त रूप से ध्वज फहराया गया इस दौरान यहां मौजूद बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं शिक्षकों तथा अतिथियों ने मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत माटी हाथ में लेकर पंच प्रण प्रतिज्ञा ली। इस दौरान प्रधान प्रतिनिधि सरफराज चौधरी पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण एवं आसपास के परिवेश को साफ सुथरा बनाने में लोगों से योगदान देने की अपील की। इस मौके पर ए वीडियो राजेश यादव ग्राम पंचायत विकास अधिकारी बसंत बल्लभ पंत सरफराज चौधरी जब्बारहुसैन आदेश कुमार दलबीर सिंह मोहम्मद आजम प्राथमिक पाठशाला तथा जूनियर हाई स्कूल के समस्त अध्यापक अध्यापिकाएं छात्र-छात्राएं एवं आंगनवाडी कार्यकत्री व ग्रामवासी मौजूद रहे