November 24, 2024
wp-1691844883252
सुदर्शन समाचार ब्यूरो

Share This News!

काशीपुर 11 अगस्त 2023

मानपुर स्थित ट्रेंचिंग ग्राउंड अपनी सीमा लांघ चुका है और यहां जमा होने वाला कचरा किसानों की उपजाऊ भूमि में जाने लगा है। कचरा प्रबंधन ठीक नहीं होने से बदबू इतनी फैल रही है कि किसानों का खेती करना दूभर हो गया है। किसान बुरी तरह परेशान हैं और नगर निगम है कि इस ओर ध्यान ही नहीं दे रहा है। आज धरना प्रदर्शन की सूचना पर तहसीलदार यूसुफ अली ने स्थिति का जायजा लिया। दरअसल, कचरा प्रबंधन ठीक न होने से बारिश व गर्मी के दिनों में गंदा पानी कूड़े के साथ खेतों में भर जाता है। इस पानी में रसायनिक केमिकल होता है जिससे फसलें बर्बाद हो जाती है। खेतों में कचरा जमने से पौध नहीं पनप पाती है और बदबू इतनी फैल जाती है कि किसान काम नहीं कर पाते। किसानों का कहना है कि नगर निगम की लापरवाही के कारण उन्हें आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है जबकि यहां की भूमि पर खेती करने से ही उनके परिवार का भरण-पोषण होता है। किसान जय सिंह गौतम ने बताया कि खेती करना तो दूर स्थिति यह है कि लोग यहां पशु पालने से भी कतरा रहे हैं। कृषि भूमि पर ट्रेंचिंग ग्राउंड से पोलोथीन उड़कर आ जाती है, जिसे पशु खा लेते हैं और बीमारी की चपेट में आ जाते हैं। शिकायत के बावजूद नगर निगम ने ध्यान नहीं दिया। एक अन्य किसान का कहना था कि यहां खेती करने के लिए मुंह पर कपड़ा बांधना पड़ता है, लेकिन बदबू का जब भपकारा आता है तो कपड़ा बदबू नहीं रोक पाता। कई बार किसान बदबू से बीमार भी हो जाते हैं। वायु प्रदूषण के कारण लोगों को उल्टी-दस्त जैसी शिकायतें भी होने लगती है। किसानों का कहना है कि ट्रेंचिंग ग्राउंड में डंप होने वाले कचरे के लिए नगर निगम को यहां व्यवस्थित बाउंड्रीवॉल बनाना चाहिए। दीवारें खड़ी होने से न तो कचरा उड़कर खेतों तक आएगा और न ही तेज हवा के साथ बदबू का गुबार आएगा। नगर निमग ट्रेंचिंग ग्राउंड को व्यवस्थित करेगा तो इसका फायदा उसे भी होगा और किसान भी अपनी कृषि भूमि छोड़कर नहीं जाएंगे। इधर, मौके पर पहुंचे तहसीलदार यूसुफ अली ने कहा कि बारिश के चलते आपदा जैसी स्थिति बनी हुई है। उन्होंने समस्या के निस्तारण हेतु आश्वस्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page