Share This News!
काशीपुर 8 अगस्त 2023
गुरुद्वारा बाईपास रोड स्थित नवनिर्मित उमंग फिल्म सिटी आजकल शहर का नया आकर्षण केंद्र बना हुआ है। बच्चे, बूढ़े और जवान यहां पहुंच कर सेल्फी, शार्ट वीडियों और म्यूजिक एलबम बना कर सोशल मीडिया में उपलोड कर सुर्खिया बटोर रहे है। बीते दिवस वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री डॉ. दीपिका गुड़िया आत्रेय यहां पहुंची। इस दौरान उन्होंने उमंग फिल्म सिटी के सेट पर कई फोटोशूट भी करवाये। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह उत्तराखंड का यह पहली फिल्म सिटी है जहां हर कोई अपने सुनहरे पलों को शूट कर यादगार बना सकता है। उन्होंने कहा कि परिवार की खुशी से बढ़ कर कुछ नही हो सकता हमारे है जीवन मे जब भी खुशी के पल आते है हम चाहते है उनको संजोकर रखे और हमेशा के लिए यादगार बना ले। उन्होंने कहा कि हर पल को यादगार बनाने के लिए
अलग-अलग लोकेशन की जरूरत पड़ती है। बड़े शहरों में तो कई फिल्म सिटी और सेल्फी पॉइंट मिल सकते है जहां हम परिवार के साथ जाकर फोटोशूट कर सकते है। लेकिन अब यहां काशीपुर में भी उमंग फिल्म सिटी में भी हर प्रकार के खुशी के पल चाहे बच्चों के बर्थ डे, मैरिज एनिवर्सिरी, प्रिवेडिंग, मॉडलिंग शूट या कोई म्यूजिक एलबम, शार्ट फिल्म बनाना हो हर प्रकार की लोकेशन उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की फिल्म सिटी का यहाँ होना हम सभी को रोमांचित कर रहा है। उमंग फिल्म सिटी क्षेत्रवासियों लिए एक शानदार तोहफा है। डॉ. दीपिका गुड़िया आत्रेय ने क्षेत्रवासियों को संदेश देते हुए कहा कि यहां आइए और अपने जीवन के सुनहरे पलो को संजो कर रखिये। डॉ. दीपिका गुड़िया आत्रेय ने उमंग फिल्म सिटी एवं सेल्फी सेंटर के एमडी विपिन चौहान को बधाई देते हुए भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।