November 24, 2024
wp-1690279894689
सुदर्शन समाचार ब्यूरो

Share This News!

काशीपुर 25 जुलाई 2023

उदयराज हिन्दू इंटर कॉलेज में आयोजित मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन छात्रवृति योजना खेलकूद प्रतियोगिता के तहत पहले दिन की न्याय पंचायत खड़कपुर देवीपुरा खेल कूद प्रतियोगिताओं का शुभारंभ मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख अर्जुन कश्यप समेत अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवन कर किया। इससे पूर्व प्रधानाचार्य बृजेश कुमार गुप्ता समेत शिक्षकों ने मुख्य अतिथि अर्जुन कश्यप व अतिथियों का बुके भेंट और शाल पहनाकर स्वागत किया। साथ ही इस अवसर पर विद्यालय के छात्रें द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। प्रधानाचार्य बृजेश गुप्ता ने मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के तहत 30 मीटर फ्रलाइंग दौड़, स्टैंडिंग ब्रांड जंप, फारवर्ड बेंड एंड रीच, 6×10 शटल रन, मेडिसिन बाल पुट, 600 मीटर रन समेत होने वाली प्रतियोगिताओं की रूपरेखा की विस्तृत जानकारी दी। साथ ही यह भी बताया कि इस योजना के तहत जिले स्तर पर चयनित खिलाड़ियों को एक वर्ष तक 1500 रुपये प्रतिमाह छात्रवृत्ति के रुप में धनराशि प्रदान की जाएगी। इस दौरान मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुऽ अर्जुन कश्यप ने फीता काटकर खेल का शुभारंभ करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के तहत आयोजित खेल कूद प्रतियोगिताएं निश्चित ही छात्र छात्रओं के खेलो में बेहतर भविष्य के लिए प्लेटफार्म साबित होगीं। उन्होंने प्रतिभागी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दीं।
भाजपा नगर अध्यक्ष व विद्यालय प्रबंध समिति सदस्य अभिषेक गोयल ने सरकार द्वारा शैक्षिक उन्नयन के साथ साथ मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन छात्रवृति योजना खेल कूद प्रतियोगिता की सराहना की। अंत में प्रधानाचार्य श्री गुप्ता ने अतिथियों का आभार प्रकट किया। संचालन मनोज विश्नोई ने किया। इस अवसर पर कनिष्ठ ब्लाक प्रमुख अजय कश्यप, विशिष्ट अतिथि प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य अभिषेक गोयल, मेजर मुनीशकांत शर्मा, अनिल कुमार शर्मा, कौशलेश गुप्ता , खेल प्रभारी चौ- नवनीत सिंह, जगजीत सिंह, शैलेश कुमार, सुयश कुमार, अजहर नईम, सुरेन्दर कौर, सीमा जोशी, जसविन्दर कौर, मनीषा चौहान, नीलम सूंठा, पूनम चंयाल, कल्पना नौडियाल, रंजना चौहान समेत शिक्षक व अतिथिगण मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page