November 24, 2024
wp-1689441183809
सुदर्शन समाचार ब्यूरो

Share This News!

काशीपुर 15 जुलाई 2023

दोस्तों के साथ काशीपुर घूमने आया हल्द्वानी एक युवक महादेव नहर के तेज बहाव में बह गया। इससे उसके साथियों में हड़कंप मच गया। सूचना पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। नहर में बहे युवक की तलाश में टीम को लगाया गया है। देर शाम तक युवक के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस युवक के साथियों से पूछताछ कर रही है।

बता दें कि हल्द्वानी से काशीपुर घूमने आए 5 युवकों में से एक युवक काशीपुर के महादेव नहर में नहाते समय डूब गया। युवक का नाम कामिल (18) निवासी बनभूलपुरा, हल्द्वानी बताया जा रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक की काफी तलाश की। लेकिन युवक का कुछ पता नहीं चल सका है। वहीं नहर में पानी का बहाव इतना तेज है कि युवक के बहने की आशंका भी जताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर हल्द्वानी केवनभूलपुरा निवासी कामिल अपने दोस्त फैजान, उवैस, सारिब एक अन्य के साथ घूमने के लिए काशीपुर आया था। इस दौरान महादेव मंदिर के पास स्थित नहर में नहाते समय वह उसमें डूब गया और लापता हो गया।कामिल के दोस्त फैजान व सारिब ने बताया कि वह करीब 3 बजे घूमते हुए वह महादेव मंदिर के पास पहुंचे। जहां कामिल ने पास की नहर में कुछ बच्चों को नहाते हुए देखा। जिसे देख कामिल को भी नहर में नहाने की इच्छा हुई।इस दौरान उसके दोस्तों ने उसे नहाने से मना भी किया। लेकिन उसके बावजूद कामिल ने नहर में छलांग लगा दी और डूब गया। वह कामिल को बचाने के लिए नहर की ओर दौड़े और लोगों को मदद के लिए आवाज भी लगाई, लेकिन तब तक कामिल डूब चुका था। जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी।

पुलिस व उसके दोस्त उफनती महादेव नहर में युवक की तलाश कर रहे है। युवक के उसके दोस्तों ने कामिल के परिजनों को सूचित कर दिया है। उधर पुलिस भी डूबे हुए युवक के मित्रों से अन्य जानकारी जुटाने में लगी हुई है।थाना आईटीआई प्रभारी आशुतोष सिंह ने बताया कि हल्द्वानी से 5 युवक घूमने के लिए यहां आये थे और यहां नहर में उनका एक दोस्त कामिल नहाने लगा। इस दौरान पानी का बहाव अधिक होने के कारण वह पानी में डूब गया है। युवक की तलाश की जा रही है। युवक की तलाश में एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page