Share This News!
रुद्रपुर। 23 जनवरी 2021, तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा! जय हिन्द! जैस नारों से आजादी की लड़ाई को नई ऊर्जा देने वाले नेताजी सुभाष चंद्र बोस की आज 125वीं जयंती है। सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर स्थाई लोक अदालत के प्रभारी तथा कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उनकी जीवनी पर प्रकाश भी डाला।मुख्य अतिथि स्थाई लोक अदालत के प्रभारी उमेश जोशी ने सुभाष चंद्र बोस के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की उन्होंने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस भारत के उन महान स्वतंत्रता सेनानियों में शामिल हैं जिनसे आज के दौर का युवा वर्ग प्रेरणा लेता है इस दौरान वहां मौजूद वक्ताओं ने उनकी जीवनी पर प्रकाश डालते हुए अलग-अलग विचार रखें तथा उनके जीवन से शिक्षा लेने की अपील की।
तथा सुभाष चंद्र बोस के बताएं रास्ते पर चलने का संकल्प लिया। इस दौरान सुभाष चंद्र बोस को श्रद्धांजलि देने वालों में प्राचार्य केके शर्मा, एनएसएस प्रभारी गिरीश शर्मा, श्रीमती सुभाषिनी द्विवेदी, वह लायंस क्लब के डायरेक्टर दीनानाथ सिंह, आदि लोग मौजूद रहे।