Share This News!
रुद्रपुर 09 जुलाई 2023–
स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा जनपद में स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शिता एवम शांतिपूर्वक संपन्न हुई। भर्ती परीक्षा हेतु जनपद में 25471 में से 9555 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी, जबकि 15916 अभ्यर्थी नदारद रहे।
जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने भर्ती परीक्षा को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवम शांतिपूर्ण संपन्न कराने हेतु स्वयं मोर्चा संभाले रहे, बारिश के बावजूद जिलाधिकारी ने जनपद में बनाए गए विभिन्न सेंटरों का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं, एक्जाम सेंटर का जायजा लिया । उन्होंने निरीक्षण के दौरान अभ्यर्थियों से कक्ष में लिफाफे एवम पेपर सील आदि के बारे में विस्तार से जानकारी ली, जिसपर अभ्यर्थियों द्वारा लिफाफों, पेपर सील सहित विद्यालय व्यवस्थाओं के बारे में संतोष व्यक्त किया गया और सभी व्यवस्थाएं सही बताई गई।
जिलाधिकारी ने भर्ती परीक्षा कुशलतापूर्वक संपन्न होने पर संतोष व्यक्त करते हुए भर्ती परीक्षा में लगाए गए समस्त अधिकारियों एवम कर्मचारियों को बधाई दी।
जिलाधिकारी ने बताया कि भर्ती परीक्षा को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शिता एवम नकलविहीन कराने हेतु जनपद में संचालित सभी छोटे–बड़े कोचिंग संस्थानों पर विभिन्न माध्यमों से पैनी नज़र रखी जा रही थी और साइबर सेल को विशेष तौर पर एक्टिव रखा गया था। उन्होंने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त मात्रा में जेमर लगाएं गए थे तथा सभी केंद्रों पर 2–2 अतिरिक्त जैमर की व्यवस्था की गई थी। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए जल भराव संभावित केंद्रों के लिए विशेषरूप से बसों की भी व्यवस्था की गई थी।
जिलाधिकारी ने बताया कि भर्ती परीक्षा की स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी व नकलविहीन संपन्न कराने हेतु अपर जिलाधिकारी जय भारत सिंह को नोडल अधिकारी बनाया गया था।
अपर जिलाधिकारी एवं नोडल अधिकारी जय भारत सिंह ने बताया कि जनपद मे भर्ती परीक्षा हेतु 66 परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे। जिसमे से किच्छा में 09, खटीमा में 11, रूद्रपुर में 19, काशीपुर में 22 तथा गदरपुर 05 परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे। उन्होंने बताया कि तहसीलदार काशीपुर, गदरपुर, रूद्रपुर, किच्छा, खटीमा को अपने-अपने कार्य क्षेत्रों में जोनल मजिस्ट्रेट बनाया गया था। उन्होंने बताया कि जनपद में 28 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए थे जबकि 9 सैक्टर मजिस्ट्रेट रिजर्व रखे गये थे। उन्होंने बताया कि 66 केन्द्र व्यवस्थापक तथा 66 पर्यवेक्षकों की तैनाती करने के साथ ही 16 पर्यवेक्षक रिजर्व रखे गए थे।
एसपी मनोज कत्याल ने बताया कि परीक्षा को नकलविहीन सम्पन्न कराने हेतु 2 एसपी, 4 सीओ, 12 एसएचओ, 2 ट्रैफिक इंस्पेक्टर, 4 ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर, 85 एसआई, 32 एएसआई,220 हेड कॉन्स्टेबल, 90 महिला कांस्टेबल, 2 प्लाटून,2 पीएसी कंपनी लगाई गई थीं।