Share This News!
काशीपुर 6 जुलाई 2023
क्षेत्र में हो रही मूसलाधार बरसात से कई इलाके जलमग्न हो गये। वहीं मुख्य बाजार में जलभराव से दुकानों में पानी भर गया। जिससे व्यापारियों को लाखों का नुकसान हुआ है। आज सुबह 4-30 बजे से मूसलाधार बरसात शुरू हो गई। बरसात से मुख्य बाजार के साथ ही मोहल्ला किला, मुंशीराम चौराहा, रतन सिनेमा रोड, मझरा रोड, कटोराताल, पोस्ट आफिंस रोड जलमग्न हो गई। मुख्य बाजार में जलभराव के चलते दुकानों में पानी घुस गया। वहीं मानपुर के नई बस्ती में बरसात का पानी गांव में आ गया। सड़कों पर 4 फिट तक पानी भरने से आतंरिक रास्ते बंद हो गये। वहीं खेतों में पानी भरने से फसलें बर्बाद हो गई। बरसात के चलते चार घंटे से अधिक बिजली भी बाधित हुई।
उधर, उप जिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह ने बताया कि स्थिति पूरी तरीके से कंट्रोल में करने का प्रयास किया जा रहा है और लगातार नगर निगम प्रशासन और अन्य विभाग के कर्मचारी व्यवस्था बनाने में जुटे हुए हैं। उन्होंने यह भी कहा की तेज बरसात के चलते ऊपर से कूड़ा करकट आ रहा है जो नालियों में फस रहा है इसी के चलते पानी निकासी में बाधा उत्पन्न हो रही है जल्द ही इसको ठीक कर लिया जाएगा।