Share This News!
काशीपुर 5 जुलाई 2023
इंटर पास एक छात्रा को पिता द्वारा राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही नंदा गौरी योजना का लाभ दिलाने के लिए छात्रा के पिता ने आय प्रमाण पत्र मैं वास्तविक आय को हटाकर नंदा देवी योजना के तहत मांगी जा रही है का प्रमाण पत्र फर्जी बना डाला । मामले का संज्ञान आने पर बाल विकास परियोजना अधिकारी जसपुर ग्रामीण श्रीमती शोभा जनोटी की तहरीर के आधार पर पुलिस ने पिता समेत 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। आज घटना का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक अभय सिंह ने बताया कि राज्य सरकार की नंदा गोरी योजना चल रही है, जिसमें बारवी कक्षा पास छात्रा को इसका लाभ मिलता है । पिता ने यह लाभ लेने के लिए तहसील से एक आय प्रमाण पत्र बनवाया जिसमें उनकी वास्तविक आए 84000 आई । आपको बता दें कि नंदा गौरी योजना में ₹72000 मासिक आय मांगी जाती है उसी पात्र को उसका लाभ मिलता है। इसी का फायदा उठाकर छात्रा के पिता सुंदर सिंह निवासी ग्राम नवलपुर थाना कुंडा ने एक कंप्यूटर सेंटर पर जाकर राजेश कुमार निवासी ग्राम बाबर खेड़ा से हमसाज होकर फर्जी 72000 का प्रमाण पत्र बना डाला और योजना का लाभ लेने के लिए उसने उस में लगा दिया । जब मामले संज्ञान बाल विकास परियोजना अधिकारी ने लिया तो उन्होंने इसकी तहरीर कुंडा थाने को दी। पुलिस ने तत्परता दिखाते दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। आज कुंडा पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को कंप्यूटर और लैपटॉप बरामद कर न्यायालय के समक्ष पेश किया है।