November 24, 2024
wp-1687928001340
सुदर्शन समाचार ब्यूरो

Share This News!

काशीपुर 28 जून 2023

ईद उल अज़हा पर्व को लेकर बीपी सॉन्ग 7:00 बजे कोतवाली परिसर में एक शांति मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें नगर क्षेत्र के गणमान्य लोगों के बीच मीटिंग का आयोजन हुआ। मीटिंग में उप जिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक अभय सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी वंदना वर्मा, तहसीलदार युसूफ अली, ओर नगर निगम के एसएनए मौजूद रहे। मीटिंग के दौरान नगर के संभ्रांत व्यक्तियों ने अपने अपने विचार रखें, जिसमें लोगों ने पथ प्रकाश, पानी की व्यवस्था और सफाई व्यवस्था पर ज्यादा ज़ोर दिया , इस दौरान लोगों ने प्रशासन से अनुरोध किया कि ईद के समय कोई भी शरारती तत्व त्यौहार को खराब करने में अपनी भूमिका ना निभाए, उसके लिए कठोर कार्रवाई की जाए और पुलिस प्रशासन को जगह जगह लगाया जाए। इसके साथ ही एसडीएम अभय प्रताप सिंह ने कहा कि कुर्बानी को खुले स्थान ना किया जाए, उसको बंद स्थान पर ही करें । कुर्बानी का खून नालियों में ना बहाय। वहीं पुलिस क्षेत्राधिकारी अभय सिंह ने कहा कि कुर्बानी शांतिपूर्ण ढंग से ही मनाएं। कुर्बान किए गए पशु का वेस्टेज को स्वयं दफन करवाएं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कुर्बानी करते समय किसी भी तरीके की वीडियो ग्राफिक ना बनाएं और ना ही वायरल करें । अगर कोई व्यक्ति इस तरीके की वीडियो वायरल करते पाया जाता है तो उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने सख़्त लहज़े में यह भी कहा कि प्रतिबंधित जानवरों की कुर्बानी करता कोई भी व्यक्ति पाया जाता है तो उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। साथ ही नगर निगम के एसएनए ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य है कि कुर्बानी के जानवर का वेस्टेज दफन करना उसका अपना कर्तव्य है। इसके साथ ही नगर निगम की सफाई व्यवस्था को लेकर पूरी तरह मुस्तैद रहेगा। अंत में सारे ही अधिकारियों ने ईद उल अजहा की आए हुए लोगों को शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page