Share This News!
काशीपुर 25 जून 2023
जहां एक ओर मानसून ने अपनी दस्तक देनी शुरू कर दी है तो वहीं काशीपुर की आम जनता व व्यापारियों में जलभराव को लेकर एक बार फिर आशंकाएं पैदा होनी शुरू हो गई हैं। व्यापारी वर्ग पूर्व में जलभराव से हुए नुकसान को लेकर अभी से चिंतित दिखाई देने लगा है तो वहीं आमजन भी जलभराव से होने वाली परेशानी को लेकर आशंकित दिखाई दे रहा है।
बता दें कि नगर निगम हर वर्ष जहां मानसून से होने जलभराव से निजात दिलाने के लिये नाली व नालों की तलीझाड़ सफाई कर जलभराव पर अंकुश लगाने की बात कहता रहा है वहीं बड़े व्यापारी वर्ग व आमजन को हर मानसून में जलभराव की समस्या से दोचार होना पड़ता है। जलभराव के कारण जहां व्यापारियों की दुकानों व गोदामों में पानी भरने से उन्हें लाखों की क्षति को झेलता पड़ता है तो वहीं घरों में पानी घुसने से आमजन इस समस्या से अछूता नहीं रहा है। नगर निगम हर बार मानसून से पहले नगर में नालियों व नालों की तलीझाड़ सफाई कराने का दावा करता है वहीं मानसून आने के बाद निगम द्वारा की गई कार्यवाही सभी के सामने आ जाती है। अब देखना होगा कि निगम द्वारा किये जा रहे दावे इस बार होने वाली बरसात में कितने कारगार दिखाई देते हैं या फिर आमजन को इस बार भी जलभराव की समस्या से दो चार होना पड़ेगा।