Share This News!
काशीपुर । आप प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक बाली ने सकारात्मक राजनीतिक कदम उठाते हुए क्षेत्र की जनता से आह्वान किया था कि 3 दिन के भीतर वह उन्हें अपनी विकास संबंधी समस्याओं से अवगत कराएं और लिखित में समस्याएं बताएं ताकि वे मेयर व विधायक महोदय से मिलकर जनता की समस्याओं का निदान करा सकें
इसी संदर्भ में आप प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक बाली आज फिर नगर निगम मैं जनसमस्याओं के मामलों को लेकर महापौर श्रीमती उषा चौधरी से मिलने पहुंचे लेकिन उनकी मुलाकात आज भी नहीं हो पाई अब महापौर द्वारा उन्हें परसों 23 जनवरी को 11:30 का समय दिया गया
बता दे क्षेत्र की जनता से प्राप्त विकास संबंधी समस्याओं के निराकरण हेतु प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक वाली आज फिर दूसरी बार नगर निगम कार्यालय पहुंचे मगर महापौर समय देने के बावजूद उनसे आज भी नहीं मिल पाई । इससे पहले जनता से प्राप्त समस्या को लेकर दीपक बाली 19 जनवरी को नगर निगम पहुंचे थे तब महापौर देहरादून जा रही थी इसलिए उन्होंने आज 21 जनवरी दोपहर 2:00 बजे मिलने का समय दिया था महापौर आज जिला मुख्यालय पर आयोजित बैठक में गई हुई थी लेकिन उनके द्वारा मुलाकात का अगला कोई समय नहीं दिया गया जिस कारण श्री बाली पूर्व निर्धारित समय पर 2:00 बजे नगर निगम पहुंच गए लेकिन आज श्री बाली एक डेढ़ घंटे तक निगम कार्यालय में उनका इंतजार करके फिर लौट गए क्योंकि महापौर द्वारा अब उन्हें परसो 23 जनवरी को अपरान्ह 11:30 बजे का समय दिया गया है ।श्रीबाली ने कहा कि 23 जनवरी को वे निर्धारित समय पर परसों को जनता के हित में फिर नगर निगम पहुंचेंगे।इस आशा और विश्वास दूसरी बार नगर निगम से लौट रहे हैं की मेयर श्रीमती उषा चौधरी क्षेत्र की जनता की समस्याओं के प्रति संवेदनशीलता दिखाएंगीऔर दिए गए समय पर परसों मुलाकात को सार्थक रूप देकर रचनात्मक राजनीतिक दृष्टिकोण अपनाएंगी