Share This News!
जसपुर 21 जून 2023
जसपुर:श्री सांई शिक्षण संस्थान में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया
जसपुर के महुआ डाबरा में श्री सांई शिक्षण संस्थान में आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया, इस अवसर पर संस्थान के प्रबंधक श्री राजकुमार सिंह चौहान ने योग के महत्व को बताते हुए कार्यक्रम की शुरूआत की उन्होंने बताया कि योग करने से रिलेक्स तो फील होता ही है साथ ही साथ मन हल्का रहता है और शरीर भी स्वस्थ होता है। उन्होंने कहा कि लोगों को योग को अपनी लाइफ का पार्ट बना लेना चाहिए।
संस्थान की प्राचार्या डॉ० ममता सिंह द्वारा सभी प्रवक्ताओं, छात्र-छात्राओं तथा राष्ट्रीय स्वंयसेवियों को योग की विभिन्न मुद्राओं की शारीरिक, आध्यात्मिक तथा मानसिक महत्ता की जानकारी दी। आगे बताते हुए उन्होंने कहा कि इस वर्ष योग दिवस 2023 की थीम “वसुधैव कुटुम्बकम के लिए योग” है। इसका तात्पर्य धरती पर सभी लोगो के स्वास्थ के लिए योग की उपयोगिता से है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों व समाज में योग के प्रति जागरूकता बढ़ाना है, जो वर्तमान में अत्यंत महत्वपूर्ण है मनुष्य के सम्पर्ण विकास में योग की भूमिका को आज पूरा विश्व मानता है। 27 सितम्बर 2014 में भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा संयुक्त महासभा में दुनिया के तमाम देशों से योग दिवस को मनाने का आवाहान किया गया था तथा 21 जून 2015 में पहली बार विश्व योग दिवस मनाया गया। इस अवसर पर डॉ० ममता सिंह, डॉ० रविन्दर बर्गली, अतुल शर्मा, मुबीन अहमद, कौशल कुमार, सूर्यप्रताप, आशी वर्मा, साक्षी, सरिता, नदीम आदि मौजूद रहे।