Share This News!
पक्षियों को दाना-पानी उपलब्ध कराने की मुहिम से जुड़ रहे बच्चे
काशीपुर 30 मई 2023
अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस के अवसर पर गन्ना विभाग के प्रचार एवं जनसम्पर्क अधिकारी नीलेश कुमार द्वारा बेजुबान पक्षियों को दाना पानी उपलब्ध कराने की शुरू की गई मुहिम में शिरीष, भाविका, अद्विका, मीठी तथा लक्ष्य आदि छोटे बच्चे भी स्वेच्छा से शामिल हुए। इससे स्पष्ट है कि बच्चों के मध्य पशु पक्षियों और प्रकृति के प्रति प्रेम तथा जुड़ाव की भावना विकसित हो रही है। इन बच्चों ने इस भीषण गर्मी में चिड़ियों को पानी उपलब्ध कराने के लिए घर-घर जाकर मिट्टी के प्याले उपलब्ध कराए तथा रामपुरम कॉलोनी वासियों से अनुरोध किया कि वह सुबह शाम इसमें पानी भरकर रखें ताकि पक्षी पानी पीकर अपनी प्यास बुझा सके। हमारा आपका थोड़ा सा प्रयास इन परिंदों की प्यास बुझा कर उनकी जिंदगी बचा सकता है। कॉलोनी वासियों से यह भी अनुरोध किया गया कि वे अपने बच्चों को इससे जोड़ें। इस तरह के मूवमेंट से जुड़ने पर बच्चों के अंदर पर्सनालिटी डेवलप होने के साथ ही लीडरशिप भी डेपलप होगी और वह प्रकृति के प्रति प्रेम करना सीखेंगे।