November 24, 2024
IMG-20230529-WA0017
सुदर्शन समाचार ब्यूरो

Share This News!

काशीपुर 29 मई 2023

विद्या भवन विद्यालय चंडीगढ़ का एडवेंचर एवं साइकिलिंग क्लब चंडीगढ़ से काठमांडू तक ‘मैत्री 2023’ का आयोजन कर रहा है। जिसके तहत क्लब का 22 सदस्यीय दल असाधारण यात्रा को लेकर काशीपुर पहुंचा। जहां दल का वरिष्ठ भाजपा नेता राम मेहरोत्रा समेत तमाम लोगों ने स्वागत किया। यात्रा का उद्देश्य एकजुटता का संदेश देना है।

सोमवार को मौहल्ला पक्काकोट स्थित गुरूद्वारा श्री ननकाना साहिब (बड़ा गुरूद्वारा) में वरिष्ठ भाजपा नेता राम मेहरोत्रा ने यात्रा में शामिल 17 छात्रों व पांच शिक्षिकों का स्वागत करते हुए युवा साइकिल चालकों के हौसले की सराहना की। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि उनकी हिम्मत यात्रा सीमाओं को पार करती है जो जीवन के सभी क्षेत्रें के लोगों को प्रेरित करेगी। साथ ही कहा कि इससे भारत व नेपाल के बीच सांस्कृतिक रूप से भी संबंध और मजबूत होंगे। बता दें कि साइक्लोथॉन का मुख्य उद्देश्य भारत और नेपाल के बीच सदियों पुराने संबंधों को मजबूत करना है। इसके साथ ही पड़ोसी देश के साथ दोस्ती और प्यार के गहरे बंधन को बढ़ावा देना है। ऐसे में 12 दिनों के दौरान छात्र और शिक्षक अपनी साइकिल पर 1300 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे। काठमांडू के लिए उनका मार्ग उन्हें हरिद्वार, काशीपुर, सितारगंज, कपिलवस्तु व भरतपुर जैसे उल्लेखनीय स्थलों से ले जाएगा और उनके अनुभव की समृद्धि को जोड़कर उन्हें अलग सांस्कृतिक अनुभव देगा। वही शांति के दूत के रूप में ये बच्चे दुनिया को शांत और सुंदर बने रहने की मिसाल देंगे।
यात्रा में शामिल शिक्षक विजयपाल सिंह ने प्रेम और सार्वभौमिक भाईचारे को बढ़ावा देते हुए मैत्री 2023 साइक्लोथॉन में ‘वसुधैव कुटुम्बकम की थीम पर बोलते हुए कहा कि दुनिया एक परिवार है। इस सार्थक यात्रा की शुरुआत करते हुए 17 छात्रें और 5 शिक्षकों की टीम एक शत्तिशाली संदेश लेकर सीमा पार करेगी, जो आपसी समझ और सहयोग की परिवर्तनकारी शत्तिफ पर जोर देती है। अपने स्वयं के साइकिल चलाने के वर्षों को स्मरण करते हुए विजयपाल सिंह ने साइकिलिंग टीम का हिस्सा बनने पर खुशी जताई। उनके साथ अन्य चार शिक्षकों में अनिल शर्मा, शीतल शर्मा, मुक्ता वर्मा और तलविंदर कौर शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page