Share This News!
काशीपुर 30 मई 2023
उत्तराखंड में होने वाले नगर निकाय चुनाव में अभी कुछ ही महीनों का समय है, लेकिन काशीपुर में कांग्रेस में मेयर पद के लिए दावेदार सामने आने लगे हैं। इस बार यदि सीट सामान्य होती है तो उस पर दावेदारी पेश करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष उमेश जोशी ने कहा कि उत्तराखंड में होने वाले नगर निकाय चुनाव और 2024 लोकसभा चुनाव में पार्टी बड़ी जीत के साथ कांग्रेस का परचम लहराएगी साथ ही उन्होंने कहा कि यदि नगर निकाय चुनाव में काशीपुर सीट सामान्य होती है तो मेयर पद के लिए निश्चित ही वे अपनी दावेदारी पेश करेंगे, हालांकि उन्होंने काशीपुर सीट सामान्य न होने की दशा में परिस्थितियों के मुताबिक घोषित कांग्रेस प्रत्याशी को सभी के साथ मिलकर चुनाव लड़ाकर जिताने की बात कही है।
साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी लगातार अपने कार्य क्षेत्र में सुधार कर रही है, जिसके परिणाम स्वरूप राहुल गांधी प्रियंका गांधी और मल्लिका अर्जुन खड़के के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी ने हिमाचल और कर्नाटक विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत दर्ज की, उन्होंने कहा कि पार्टी की एकजुटता और कार्यकर्ताओं की मेहनत की वजह से हम लगातार चुनाव जीत रहे है उन्होंने कहा कि प्रदेश में स्थाई निकाय चुनाव और 2024 में लोकसभा चुनाव होने हैं, जिसमें कांग्रेस योजनाबद्ध तरीके से चुनावी मैदान पर उतरेगी उन्होंने काशीपुर के परिपेक्ष में कहा कि यदि पार्टी सामान्य सीट होने पर पार्टी उन्हें टिकट देती है तो वर्षों से इस सीट पर काबिज होने कांग्रेस की उम्मीद को वे अवश्य ही पूर्ण करेंगे। उन्होंने उत्तराखंड में निकाय चुनाव में कांग्रेस की बड़ी जीत का दावा करते हुए सभी कांग्रेसियों को एक साथ काम करने को कहा