Share This News!
काशीपुर 11 मई 2023
नेताजी सुभाष चन्द्र बोस आवासीय बालक छात्रावास के जिन बच्चों के साथ 6 मई की शाम लायंस क्लब काशीपुर सिटी के अध्यक्ष एवं जोन चेयरपर्सन सुरेश शर्मा ने शादी की सालगिरह धूमधाम से मनाई थी। और जिन बच्चो के साथ लायंस क्लब काशीपुर सिटी परिवार ने खुशियां बांटी थी। उस समय किसी को क्या पता था कि इसी बालक छात्रावास के होनहार बच्चे अगले दिन परेड ग्राउंड देहरादून में हुई प्रदेश स्तर की एक प्रतियोगिता में दो गोल्ड, दो सिल्वर, तथा दो ब्रांज मेडल जीत कर इस बालक छात्रावास एवं काशीपुर का नाम प्रदेश में रोशन करेगे। नेताजी सुभाष चन्द्र बोस बालक छात्रावास के वॉर्डन संजीव विश्नोई जी ने बताया कि 6 एवं 7 मई को उत्तराखंड एमआर किकबॉक्सिंग एसोसिएशन द्वारा आयोजित उत्तराखंड स्टेट किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता में 9 वर्ष से 13 वर्ष की आयु वर्ग में चंदन शर्मा एवं अमन शर्मा ने गोल्ड मेडल, शरद एवं मनीष ने सिल्वर मेडल, विवेक, अरुण एवं दीपांशु गुसाई ने ब्रॉन्ज मेडल जीत कर नेताजी सुभाष चन्द्र बोस आवासीय बालक छात्रावास का नाम प्रदेश में रोशन किया है।
चंदन शर्मा एवं अमन अब चंडीगढ़ में आयोजित होने वाली नेशनल स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेने चंडीगढ़ जायेगे ये सभी बच्चे मार्शल आर्ट्स कोच केशव पंवार Utubar के सानिध्य में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है। लायंस क्लब काशीपुर सिटी के अध्यक्ष एवं जोन चेयरपर्सन सुरेश शर्मा ने कहां कि प्रदेश स्तर पर मेडल जीतने वाले सभी बच्चो को लायंस क्लब लायंस मेडल पहनाकर सम्मानित करेगा। लायंस क्लब काशीपुर सिटी इस बालक छात्रावास में कई एक्टिविटीज कर चुका है इस छात्रावास के होनहार बच्चे एक दिन काशीपुर का नाम देश में भी रोशन करेंगे।वही छात्रावास के वार्डन संजीव विश्नोई ने लायन्स क्लब काशीपुर के सम्मानित अध्यक्ष एवं सभी पदाधिकारियों का बच्चों के साथ लगातार स्नेह बनाए रखने के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया है।