November 24, 2024
wp-1683381983480
सुदर्शन समाचार ब्यूरो

Share This News!

काशीपुर 6 मई 2023

डीएम के निर्देश पर प्रशासन की टीम द्वारा टांडा तिराहे से लेकर मुरादाबाद रोड तक अतिक्रमण हटाया गया। वही उप जिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह ने बताया कि क्षेत्र में सारे अतिक्रमण चिन्हित कर लिए गए हैं जब तक पूरे काशीपुर क्षेत्र में जितने भी अतिक्रमण है सारे जब तक हटा नहीं दिए जाएंगे तब तक यह अभियान जारी रहेगा

वही शनिवार को प्रशासन व नगर निगम की टीम ने मुरादाबाद रोड से सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर कब्जा जमाए बैठे लोगों के खिलाफ प्रशासन ने अभियान चलाया। इस दौरान प्रशासन की टीम ने मुरादाबाद रोड से अतिक्रमण हटाया। वही अतिक्रमणकारियों का सामान भी जब्त कर लिया गया। प्रशासन की टीम देख अतिक्रमणकारियों में अफरा तफरी मच गई । उधर अतिक्रमण हटाने की इस कार्रवाई से घबरा कर अतिक्रमणकारियों ने स्वयं ही अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया।

बता दे की शुक्रवार को मुरादाबाद रोड से लोक निर्माण विभाग द्वारा अतिक्रमण हटाने की मुनादी भी की गई थी। शनिवार को उप जिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह एवं तहसीलदार युसूफ अली के नेतृत्व में नगर निगम, लोक निर्माण विभाग, पुलिस प्रशासन की टीम बुलडोजर लेकर मुरादाबाद रोड पहुंच गई। जहां टीम ने टांडा तिराहे से लेकर मंडी पुलिस चौकी तक सरकारी भूमि व सड़क किनारें से अतिक्रमण हटाना शुरू किया। टीम की इस कार्रवाई से वहां अफरा तफरी का माहौल बन गया। प्रशासन की टीम की सख्ती देख अतिक्रमणकारियों ने स्वयं ही अपना सामान समेटना शुरू कर दिया। उधर प्रशासन ने अतिक्रमित सामान को जब्त भी कर लिया। उधर कुछ लोग अपने प्रतिष्ठानों के आगे किये अतिक्रमण को हटाने के लिए मोहलत भी मांगते दिखे। जिस पर प्रशासन ने उनको एक दिन की मोहलत देते हुए रविवार तक प्रतिष्ठानों के आगे से अतिक्रमण हटाने के चेतावनी भी दी। वही टीम ने दोबारा अतिक्रमण करने पर जुर्माने के साथ मुकदमा दर्ज किये जाने की चेतावनी भी दी।बताया गया है कि प्रदेश स्तर पर सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने का शासनादेश जारी होने के बाद प्रत्येक जिले में टास्क फोर्स का गठन किया गया है। जिसकी अध्यक्षता जिलाधकारी को सौपी गई है। डीएम के निर्देश पर काशीपुर प्रशासन की टीम ने मुरादाबाद रोड से अतिक्रमण हटाया। साथ ही रामनगर मार्ग, बाजपुर मार्ग पर भी अतिक्रमण हटाओं अभियान चलाए जाने के साथ सरकारी भूमि पर हुए अतिक्रमण हटाये जाएंगे। इन जगहों पर पूर्व में ही लोक निर्माण विभाग अतिक्रमण को चिन्हित कर चुका है। जिसके बाद प्रशासन आज चिन्हित अतिक्रमण को वहां से हटाया। इस दौरान लोक निर्माण विभाग के एई परवेज आलम, नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त यशवीर सिंह राठी, पटवारी जगतार सिंह, एसएसआई प्रदीप मिश्रा, एसआई अशोक कांडपाल व एसआई कंचन पडालिया आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page