Share This News!
काशीपुर 6 मई 2023
आमतौर पर लोग जन्मदिन और शादी की सालगिरह अपनों के बीच सेलिब्रेशन के साथ मनाते हैं लेकिन कुछ लोग ऐसे होते हैं जो अपनी खुशियों में दूसरों की खुशियां भी ढूंढते हैं और ऐसे ही लोग लिए कुछ ऐसा कर जाते हैं जो समाज के लिए प्रेरणा बन जाते हैं ऐसी ही एक मिसाल पेश की है लायंस क्लब काशीपुर सिटी अध्यक्ष एवं जॉन चेयर पर्सन सुरेश शर्मा ने जिन्होंने अपनी पत्नी मंजू शर्मा के साथ अपनी शादी की 42 वीं सालगिरह दिव्यांग बच्चों के साथ मिठाई वितरित कर मनाई शर्मा दंपति की इस अनूठी पहल की क्षेत्र भर में प्रशंसा हो रही है।
बता दें कि वरिष्ठ समाजसेवी एवं लायंस क्लब काशीपुर सिटी अध्यक्ष ,जोन चेयर पर्सन सुरेश शर्मा और उनकी पत्नी ने आज अपनी शादी की 42 वीं वर्षगांठ बाजपुर रोड स्थित दिव्यांगजनों विशेष शिक्षा एवं पुनर्वास केंद्र दिव्यांग बच्चों के साथ बच्चों के साथ मिलकर मनाई शर्मा दंपत्ति ने यहां के पश्चात गौतम नगर स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय बालक छात्रावास मैं रह रहे जो बच्चे पहले कभी कूड़ा बीनते थे ठेलो पर काम करते थे जो आज यहां शिक्षित हो रहे हैं उन बच्चों के साथ केक काटकर शादी की सालगिरह को यादगार बनाया इस दौरान बच्चों को मिठाई फल चिप्स चॉकलेट केक आदि वितरित किए।
इस अवसर पर श्री सुरेश शर्मा ने कहा कि खुंशिया बांटने से बढ़ती है और दुख बांटने से घटता है, इस बात को आज दिव्यांग विद्यालय,और अनाथालय में पहुंचकर इसको देखा और महसूस किया। जहां आज में और मेरी पत्नी ने अपनी शादी की 42 वीं वर्षगांठ खुशियां इन बच्चों के साथ मिलकर बांटी जिसके बाद हम लोगों को एक अलग ही खुशी महसूस हो रही है,
इसके साथ क्लब के सामाजिक कार्यों के बारे में जानकारी देते हुए श्री शर्मा ने बताया कि लायंस क्लब इंटरनेशनल आज विश्व के 210 देशों में सेवा कार्यों को कर रहा है लायंस क्लब के विश्व में करीब 50 हजार क्लबों से जुड़े करीब 14 लाख सम्मानित मेंबर रात दिन सेवा कार्यों में जुटे हुए हैं लायंस क्लब काशीपुर सिटी ने आज दर्जनों सेवा कार्यों को कर समाज में अपनी एक अलग पहचान बनाई है।
श्री शर्मा ने आज के कार्यक्रम के दौरान अपनी शादी की 42 वीं वर्षगांठ पर लायंस परिवार के बाकी लोगों से भी अपील की है। शादी की सालगिरह और जन्मदिन जैसे खास मौकों पर बड़े होटलों, पार्कों या दोस्तों के साथ तामझाम से मनाने के बजाये वह भी अपने खास दिनों को इन बच्चों, के साथ बिता कर ना केवल अपनी खुशियां बांटे बल्कि यहां रहने वालों के दर्द को भी साझा करें। आज के कार्यक्रम में समर पाल सिंह ग्रेवाल, स्वतंत्र मेहरोत्रा, जसबीर सिंह, हरिओम तोमर, आनंद कुमार एड, संजय राय, संजय चतुर्वेदी, संजय शर्मा, निशान वीर सिंह सतीश चौहान, नोडल अधिकारी, दिव्यांग स्कूल मीनाक्षी चौहान महेश वर्मा, कनिका, संजीव कुमार विश्नोई मोहित मेवाड़ी आदि तमाम लोग मौजूद रहे तमाम लोगों ने श्री सुरेश शर्मा और उनकी पत्नी मंजू शर्मा को 42 वीं वर्षगांठ पर बधाई और शुभकामनाएं दी।