Share This News!
काशीपुर 3 मई 2023
वर्षो से लंबित सड़क के निर्माण कार्य के कारण हो रही असुविधाओं से अवगत कराने के उद्देश्य से आज गिरीताल स्थित दुर्गा कॉलोनी के निवासी एकत्र होकर एस डी एम कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने एस डी एम काशीपुर अभय प्रताप सिंह के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी के नाम ज्ञापन सौंपा ।
उक्त ज्ञापन के विषय में बताते हुए सामाजिक कार्यकर्ता एवं अधिवक्ता अभिताभ सक्सेना ने बताया कि दुर्गा कॉलोनी की मुख्य सड़क का निर्माण कार्य आज से लगभग 6 वर्ष पूर्व प्रारंभ किया गया था जिसे की सिर्फ मिट्टी एवं पत्थर डाल कर बीच में ही छोड़ दिया गया जिससे की कॉलोनी वासियों को लगातार असुविधा का सामना करना पड़ रहा है ।सड़क पर वाहनों की आवाजाही के चलते उड़ती धूल ,वाहनों के टायरों से टकराकर उड़ते सड़क पर पड़े पत्थरों से राहगीरों के लिए सड़क पर चलना दूभर हो चुका है। शहर विधायक एवं संबंधित विभाग से इस निमित्त पूर्व में कई बार निवेदन किया जा चुका है परंतु कोई भी संतोषजनक कार्यवाही अभी तक अमल में आती नही मालूम पड़ रही है इसीलिए सभी कॉलोनीवासियों की एकमत राय पर आज एक आखिरी उम्मीद की किरण रूप में माननीय उपजिलाधिकारी महोदय के माध्यम प्रदेश के मुखिया पुष्कर सिंह धामी जी के नाम ज्ञापन प्रेषित किया गया है।
ज्ञापन देने वालों में प्रकाश नेगी, शिवदत्त शर्मा एड० ,विवेक विश्नोई,अनिल शर्मा ,महेश , चंदन ग्रोवर, नितिन कौशिक, राजकुमार ,हरी सिंह प्रजापति, नरेश चंद्र,नीलकमल शर्मा , अय्यूब ,रूप सिंह , दीपक कुमार,शशि जोशी, मनीष जोशी आदि अन्य कॉलोनी वासी शामिल रहे ।