Share This News!
काशीपुर 29 अप्रैल 2023
जसपुर रोड स्थित ग्लोबल इंस्टीट्यूट आफ फार्मास्यूटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च संस्थान में डॉक्टर लाल पैथोलॉजी लैब द्वारा खून की जांच का शिविर लगाया गया। ब्लड चेकअप शिविर में लगभग 15 तरीकों की खून की जांच की गई, जिनमें की लिवर फंक्शन टेस्ट, किडनी फंक्शन टेस्ट, लिपिड प्रोफाइल, थायराइड प्रोफाइल, विटामिन डी, कंपलीट ब्लड काउंट, हीमोग्राम, यूरिक एसिड आदि प्रमुख जांचें रही। डाक्टर लाल पैथोलॉजी लैब द्वारा आए टेक्निशियंस द्वारा छात्र छात्राओं को खून की जांच की जानकारी दी गई तथा यह भी उल्लेख किया गया कि, किस समय पर कौन सी जांच करवाना उचित रहता है जिससे की खून की जांच का परिणाम एकदम सटीक आए। इस ब्लड चेकअप शिविर में संस्थान के निदेशक डॉ दीपक तेवतिया ने छात्रों को यह बताया कि क्यों हमें समय-समय पर अपने ब्लड की जांच कराते रहना चाहिए, ताकि हम किसी भी तरह की गंभीर बीमारी से ग्रसित होने से बच सके। शिविर में संस्थान के निदेशक सहित अध्यापक गणों, स्टाफ सदस्यों एवं छात्र-छात्राओं ने अपने ब्लड की जांच करवाई साथी इस शिविर को लेकर छात्रों में काफी उत्साह एवं जागरूकता देखने को मिली।