Share This News!
जसपुर 23 अप्रैल 2023-
केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री अजय भट्ट ने आज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जसपुर में 29 लाख 99 हजार रुपए (उन्नतीस लाख निन्यानवे हजार) की कीमत का अल्ट्रासाउंड मशीन का फीता काटकर शुभारंभ कर जनता को समर्पित किया। श्री भट्ट ने कहा कि पूर्व में जसपुर की जनता को अल्ट्रासाउंड कराने के लिए ईधर उधर भटकना पड़ता था और काफी महंगा भी पड़ता था। उन्होंने कहा कि अब जसपुर के समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में सांसद निधि से नई तकनीक की अल्ट्रासाउंड मशीन लग जाने से जसपुर की जनता को अब कहीं दूर जाकर हजारों रुपए से अल्ट्रासाउंड कराने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यहाँ अल्ट्रासाउंड मशीन से गर्भवती महिलाओं का निःशुल्क व अन्य किसी का अल्ट्रासाउंड न्यूनतम शुल्क पर किया जाएगा।
श्री भट्ट ने अल्ट्रासाउंड मशीन को क्षेत्रीय जनता को समर्पित करते हुए शुभकामनाएं व बधाई दी। उन्होंने चिकित्सकों से कहा कि पूर्ण मनोयोग से कार्य करें जिससे कि जनता को अनावश्यक इधर उधर न भटकना पड़े। उन्होंने कहा कि यदि चिकित्सकों की कमी है तो उसे शीघ्र दूर किया जाएगा।
इस दौरान श्री भट्ट ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अंतर्गत दीप्ति, शाहीन, मौना व नीनी को किट, क्षय मित्रों शर्मा देवी, राकेश कुमार व शाकिब को पोषण किट एवं कुसुम, समरीन, अंजली मीनाक्षी व कनिका को परिवार नियोजन किट देकर सम्मानित किया।
इस दौरान अध्यक्ष अनुसूचित आयोग राज्यमंत्री मुकेश कुमार, जिलाध्यक्ष भाजपा गुँजन सुखीजा, पूर्व विधायक डॉ शैलेन्द्र मोहन सिंघल, प्रदेश महामंत्री खिलेंद्र चौधरी, सांसद प्रतिनिधि रूपेश बाटला अमित चौहान पुनीत बाटला सीएमओ डॉ मनोज शर्मा, कमल चौहान, सचिन बाटला खड़क सिंह चौहान, महेश प्रजापति, तरुण गहलौत, अशोक खन्ना, राजकुमार चौहान, राजकुमार गुम्बर, गौतम गिरी आदि उपस्थित थे।