Share This News!
काशीपुर 22 मार्च 2023
काशीपुर का ऐतिहासिक चैती मेला आज से शुरू हो गया है. करीब एक महीने तक चलने वाले इस चैती मेले को सजाने और संवारने का काम अंतिम चरण में है। मेले की तस्वीर धीरे-धीरे सजने लगी है। हालांकि मेला परिसर में अभी पूरी तरह दुकाने नहीं सजी है लेकिन मेला अपनी रौनक धीरे-धीरे पकड़ता जा रहा है बुधवार को मेला परिसर में झूले, ड्रैगन और मौत का कुआं संचालक अपने-अपने पंडाल को लगाने में जुटे हुए थे। वही मेले में विभिन्न प्रकार के खेल-तमाशा के साथ-साथ टावर झूला, ब्रेक डांस आदि खेल तमाशे के स्टॉल अभी चालू नहीं हुए हैं। जिसको लेकर झूला प्रबंधक आयुष मियान ने जल्दी ही पूरी व्यवस्था बहाल होने का दावा किया है।
वही मेलाधिकारी/उपजिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह और तहसीलदार युसूफ अली ने मेला परिसर का निरीक्षण किया। एसडीएम की मौजूदगी में रास्तों और दुकानों के निशान लगाए गए। इसके साथ ही ठेकेदार द्वारा टिन से दुकानों का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो गया है
झूला प्रबंधक आयुष मियान ने बताया कि मेला परिसर में झूलों के लिए अलग से स्थान दिया गया है,जहां सभी प्रकार के झूले लगाए जा रहे हैं।जिससे बच्चों सहित हर वर्ग झूलों का लुत्फ उठा सकता है। उन्होंने बताया कि इस बार चैती मेले में डबल डिश झूला, रेंजर झूला, चरखी झूला, कोलंबस झूला, आदि आकर्षण का केंद्र रहेंगे उन्होंने बताया कि झूले लगाने का कार्य तेजी से हो रहा है और यह कार्य कल शाम यानी 23 मार्च तक पूरा कर लिया जाएगा।
मेला ठेकेदार प्रकाश कुमार एवं सत्यपाल जोशी ने बताया इस साल मेले में कई ऐसी दुकानें लगेंगी, जिसे पहली बार लोग देख सकेंगे। उन्होंने बताया कि मेले मैं रोनक धीरे-धीरे बढ़ रही है, टिन से दुकानों का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो गया है दुकानदार को कोई असुविधा न हो इसके लिए हमारे लोग बराबर दुकानदारों के संपर्क में हैं।