Share This News!
काशीपुर 21 मार्च 2023
उत्तर भारत का प्रसिद्ध चैती मेला कल यानि 22 मार्च से शुरू होगा। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। दुकानें, झूले और अन्य खेल-तमाशे लगाने का काम तेजी से चल रहा है। वहीं उप जिलाधिकारी/ मेला अधिकारी ने श्री अभय प्रताप सिंह बताया कि बारिश होने के कारण दुकानदारों को दुकान लगाने में थोड़ा परेशानियों का सामना करना पड़ा लेकिन यहां पानी को निकालने के लिए मशीनें लगा दी गई है उन्होंने बताया कि कल से मेले का शुभारंभ कल 11:00 बजे हो जाएगा।
मान्यता के अनुसार मां बाल सुंदरी देवी 52 शक्तिपीठों में से मानी जाती हैं। पिछले चार सौ सालों से अधिक समय से यहां उत्तर भारत का प्रसिद्ध चैती मेला लगता है। इस साल यह मेला 22 मार्च से शुरू होगा। 28 मार्च की मध्यरात्रि मां का डोला नगर मंदिर से हजारों श्रद्धालुओं के साथ चैती मंदिर पहुंचेगा। श्रद्धालुओं के दर्शन के बाद चार अप्रैल को मां का डोला चैती मंदिर से नगर मंदिर चला जाएगा। करीब एक माह तक चलने वाले मेले में लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। वही चैती मेला प्रांगण में पहुंचे उप जिलाधिकारी/ मेला अधिकारी श्री अभय प्रताप सिंह ने मेले की व्यवस्था को लेकर यहां मौजूद ठेकेदारों से मेले की व्यवस्था के बारे में जानकारी ली इस दौरान तहसीलदार युसूफ अली,पटवारी सरताज आलम सहित प्रकाश कुमार,सत्यपाल जोशी, अशोक कुमार, संजय रुहेला एडवोकेट,, राजू, रवि साहनी सत्यपाल सिंह, लोग मौजूद रहे।