Share This News!
काशीपुर 14 मार्च 2023
वेतन ना मिलने से नाराज सहकारी समिति कर्मचारियों ने आंदोलन का रुख अख्तियार करते हुए अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन पर बैठ गए हैं सहकारी कर्मचारियों की हड़ताल से अनेक कार्य प्रभावित हो रहे हैं और साथ ही किसानों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
जानकारी के मुताबिक कर्मचारियों द्वारा जारी प्रेस नोट में कहा गया है कि नाराज कर्मचारियों ने कुछ दिन पहले विभागीय कर्मचारियों के साथ बैठक कर 3 दिन में रुके हुए वेतन का भुगतान करने का आश्वासन दिया गया था लेकिन 10 दिन बीतने के बाद भी इस संबंध में उच्च अधिकारियों की तरफ से कोई निर्णय नहीं लिया गया जिससे नाराज कर्मचारियों ने अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन का ऐलान करते हुए सहकारी समिति शाखा के सामने धरने पर बैठ गए हैं।
बता दें सहायक आंकिक हरीश कुमार ने बताया है कि विभागीय अधिकारियों के साथ 3 मार्च को बैठक में कर्मचारियों को ये आश्वासन दिया गया कि तीन दिन के अन्दर समिति का इन्बैलेन्स समाप्त करने के बाद कर्मचारियों को वेतन भुगतान कर दिया जायेगा! परन्तु विभाग के अधिकारीगण कुंभकरण की नींद सोये हुए है। उन्होंने आज दस दिन बीतने के बाद भी इस सम्बन्ध में कोई भी निर्णय नहीं लिया है। जिस कारण कर्मचारियों को विवश होकर आंदोलन करने पर मजबूर होना पड़ा।
उन्होंने कहा है कि जब तक कर्मचारियों का रूका हुआ वेतन नहीं दिया जाता है। तब तक कर्मचारी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर रहेंगे धरना प्रदर्शन में नंद किशोर गोस्वामी, समर पाल सिंह, अतुल कुमार सिंह, रशिम चौधरी, रवि शंकर, हरीश जोशी, बसंत कुमार पांडे, बृजेश कुमार यादव, सचिन चौहान, मनीष बिष्ट, सर्वेश कुमार, सचिन कुमार, गन्नू सिंह, सर्वजीत सिंह, राजकुमार, मान सिंह, जय सिंह गौतम, अरविंद कुमार गुप्ता, मनदीप राणा, सुरेश अरोरा सहित तमाम कर्मचारी शामिल थे।