November 24, 2024
IMG_20230310_134459_lMoVNVp20b_B7SKtyCz3b-1024x576
सुदर्शन समाचार ब्यूरो

Share This News!

काशीपुर 10 मार्च 2023

काशीपुर के आईटीआई थाना क्षेत्र में बीती 8 मार्च होली के दिन डीजे पर डांस के दौरान हुए झगड़े में नरेश नामक युवक की हत्या का खुलासा करते हुए हत्या में शामिल 5 में से एक अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। एसपी काशीपुर और सीओ काशीपुर ने संयुक्त रूप से मामले का आज आईटीआई थाने में खुलासा किया।

आपको बताते चलें कि बीती 8 मार्च को होली के दिन आईटीआई थाना क्षेत्र के वार्ड नं 9 खड़कपुर देवीपुरा में डीजे पर डांस के दौरान दो पक्षों में झगड़ा हो गया था, जिसमें 25 वर्षीय नरेश पुत्र चंद्रपाल गंभीर रूप से घायल हो गया था। गंभीर रूप से घायल चंद्रपाल को आनन-फानन में काशीपुर के राजकीय चिकित्सालय लाया गया जहां उसकी स्थिति को गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों द्वारा उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। जब परिजन नरेश को मुरादाबाद बेहतर इलाज के लिए ले जा रहे थे तभी रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। नरेश की मौत के बाद मृतक नरेश के आक्रोशित परिजनों और क्षेत्रवासियों ने इंसाफ की मांग को लेकर जमकर हंगामा काटा था तो वही बीते रोज पोस्टमार्टम के बाद आक्रोशित लोगों ने जमकर हंगामा काटा। इस दौरान आक्रोशित लोगों और पुलिस के बीच जमकर नोकझोंक हुई। आज आईटीआई थाने में एसपी काशीपुर अभय सिंह और पुलिस क्षेत्राधिकारी वंदना वर्मा ने संयुक्त रूप से मामले का खुलासा किया। पुलिस के मुताबिक 8 मार्च को दोपहर 3:00 बजे आईटीआई थाना में सूचना प्राप्त हुई थी कि खड़कपुर देवीपुरा में दो पक्षों में पुरानी रंजिश को लेकर झगड़ा हो रहा है जिसके बाद एक पक्ष ने पड़ोस में रहने वाले दूसरे पक्ष के रामस्वरूप के पुत्र महेंद्र और बालकिशन के अलावा विशाल उर्फ विक्की पुत्र ओमप्रकाश, विक्की पुत्र सुरेश तथा कंचन पुत्र गोपाल पर मारपीट करने और नरेश के सिर पर डंडा मारकर उसकी हत्या करने का आरोप लगाया। मामले में पुलिस ने आईपीसी की धारा 302 / 147 / 504 और 323 के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए 5 में से एक अभियुक्त महेंद्र पुत्र रामस्वरूप को गिरफ्तार किया। एसपी काशीपुर ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि अन्य चारों अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें रवाना कर दी गई हैं और जल्द ही अन्य चारों अभियुक्त भी पुलिस की गिरफ्त में होंगे। वहीं पुलिस ने गिरफ्त में आये अभियुक्त महेंद्र के पास से हत्या में प्रयुक्त खून से सना हुआ लकड़ी का डंडा (गैंती का बैंटा) भी बरामद किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page