Share This News!
काशीपुर 6 मार्च 2023
काशीपुर कोतवाली परिसर में आज होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में पुलिस महानिरीक्षक कुमाऊँ परिक्षेत्र डॉ. नीलेश आनंद भरणे ने लोगों को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी समुदाय के लोग एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करें और मिलजुल कर शांतिपूर्ण ढंग से त्यौहार मनाये।
बता दे कि काशीपुर कोतवाली परिसर में होली मिलन समारोह का आयोजन होली पर्व से पूर्व स्थानीय संभ्रांत लोगों सामाजिक व राजनीतिक संगठनों के प्रतिनिधियों से सुझाव के लिए किया गया था इस दौरान पुलिस महानिरीक्षक कुमाऊं परिक्षेत्र डॉक्टर नीलेश आनंद भरणे ने कहा कि काशीपुर चैलेंजिंग क्षेत्र रहा है। तराई में काशीपुर एक विस्तृत आवादी वाला क्षेत्र है। उत्तर प्रदेश से लगी हुई सीमा है। अति संवेदनशीलता बनी हुई है, जिस कारण पुलिस अलर्ट है और पुलिस लगातार मीटिंग कर निगरानी कर रही है। वहीं कुछ लोगों ने आईजी को शहर की समस्याओं से भी अवगत कराया वही हेलमेट पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मोटर वहील एक्ट का पालन किया जाएगा और हेलमेट पहनना सभी को अनिवार्य है। इस दौरान सभी ने होली की एक दूसरे को शुभकामनाएं दी। होली मिलन समारोह में एसपी अभय सिंह, सीओ वंदना वर्मा, कोतवाली प्रभारी मनोज रतूड़ी, कुंड़ा थानाध्यक्ष दिनेश सिंह फर्त्याल, आईटीआई थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह महानगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष संदीप सहगल गुरविंदर सिंह चंडोक मुशर्रफ हुसैन रवि ढींगरा प्रभात साहनी सहित तमाम स्थानीय प्रतिनिधि, व्यापारिक संगठन एवं समाजसेवी आदि तमाम लोग मौजूद रहे।