Share This News!
जसपुर 27 फरवरी 2023
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सीबीआई के गिरफ्तार किए जाने के बाद उत्तराखंड में भी आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश है।
इसी संदर्भ में उधम सिंह नगर के जसपुर में आम आदमी पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. यूनुस चौधरी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में आप कार्यकर्ता सुभाष चौक पर एकत्रित हुए जहां उन्होंने केंद्र सरकार के खिलाफ बदले की भावना और षड्यंत्र करने का आरोप लगाते हुए केंद्र सरकार का पुतला दहन किया। इस दौरान आप नेता डॉ. यूनुस चौधरी ने कहा कि जिस तरह पूरे देश में आम आदमी पार्टी लोगों के बीच में अपनी जगह बना रही है उससे भाजपा डर गई है और यही वजह है कि तरह तरह के षड्यंत्र कर आम आदमी पार्टी के नेताओं को सीबीआई के माध्यम से जेल में डालने का षड्यंत्र किया जा रहा है।
उन्होंने ने कहा कि मनीष सिसोदिया ने पिछले आठ सालों में दिल्ली की सरकारी स्कूलों का कायापलट कर दिया है। जब पूरे देश में हर व्यक्ति यह मानता था कि सरकारी स्कूल में अच्छी पढ़ाई नहीं हो सकती है। गरीब बच्चों को अच्छा भविष्य नहीं मिल सकता है। तब मनीष सिसोदिया ने पूरे देश के सामने उदाहरण प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि सिसोदिया की गिरफ्तारी आप की बढ़ती हुई लोकप्रियता की वजह से की गई है। आप की लोकप्रियता से भाजपा घबरा गई है। उन्होंने कहा कि सिसोदिया की जल्द रिहाई नही हुई तो देश के कोने-कोने में और बड़े पैमाने पर आम आदमी पार्टी आंदोलन करेगी। इस मौके डॉ. यूनुस चौधरी, साबिर हुसैन, अकरम अली,आरिफ अंसारी,आशीष कुमार, प्रिंस चौहान,सरदार सूबा सिंह, दिलशाद मेंबर,डॉ. जय सिंह बाबू अली, असगर अली, राशिद खान,मोहम्मद हनीफ, डाo दिलशाद, फिरोज खान , मोहम्मद आजम आदि बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।