Share This News!
काशीपुर। क्षेत्रीय विधायक हरभजन सिंह चीमा ने बुधवार को अपने कार्यालय में आधा दर्जन से अधिक व्यक्तियों को मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से प्राप्त डेढ़ लाख से अधिक सहायता राशि के चेक वितरित किए। इनमें पुत्री के विवाह हेतु कचनाल गाजी की रूपा देवी पत्नी वीरपाल सिंह, मौहल्ला रजवाड़ा के ध्रुव कुमार पुत्र जगदीश चन्द्र, पक्काकोट के प्रहलाद गिरी पुत्र सिपट्टर गिरी व बाँसखेड़ा खुर्द की कान्ति देवी पत्नी जयसिंह को 11-11 हजार जबकि खड़कपुर देवीपुरा की कमला देवी पत्नी विजय सिंह को पारिवारिक भरण-पोषण हेतु 40 हजार तथा पति की केन्सर से मृत्यु होने पर धनौरी पट्टी निवासी उषा देवी पत्नी स्व. राजेन्द्र सिंह को 20 हजार और केन्सर पीड़ित पुत्र के उपचार हेतु लक्ष्मीपुर पट्टी निवासी पंकज कुमार सक्सेना पुत्र शांति स्वरूप को 50 हजार के चेक दिए गए। गौरतलब है कि विधायक श्री चीमा के पास मदद हेतु तमाम निर्धन व असहाय लोगों के आवेदन आते रहते हैं और वे इन आवेदनों को एप्रूव्ड कर शासन के सम्मुख भेजते हैं। वहां से मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से चेक आने पर उक्त चेक पात्र व्यक्तियों को वितरित कर दिये जाते हैं। बुधवार को 1,54000 की राशि के चेक पात्रों को देते हुए विधायक चीमा ने कहा कि निर्धन व असहायों की मदद करना उनका नैतिक कर्तव्य है और वे इस कर्तव्य का पालन करते रहेंगे।