November 24, 2024
IMG-20230211-WA0079
सुदर्शन समाचार ब्यूरो

Share This News!

काशीपुर 11 फरवरी 2023

काशीपुर में अलीगंज रोड पर जनता की धार्मिक भावनाओं को देखते हुए भाजपा नेता दीपक बाली द्वारा दी गई जमीन पर श्री राम हनुमान मंदिर का भूमि पूजन किया गया। इस अवसर पर हुए यज्ञ एवं हवन में दीपक बाली ,गगन कांबोज एवं हिंदू राष्ट्र शक्ति संस्था के राष्ट्रीय संयोजक संजय भाटिया ने अपनी-अपनी पत्नियों क्रमश श्रीमती उर्वशी दत्त बाली, स्वाति कांबोज एवं मोनिका भाटिया के साथ यजमान रहे। इस अवसर पर एक विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया जिसमें नगर एवं क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।


उल्लेखनीय है कि अलीगंज रोड पर कोई मंदिर ना होने से धर्म प्रेमी जनता को काफी परेशानी होती थी और उन्हें पूजा करने के लिए काफी दूर जाना पड़ता था। भाजपा के वरिष्ठ नेता दीपक बाली को जब इस बात का पता चला तो उन्होंने श्री राम हनुमान मंदिर के लिए करीब 11 सौ फुट जमीन उपलब्ध कराई। इस मंदिर का भूमि पूजन होने से आसपास के लोगों में काफी खुशी का माहौल देखा जा रहा है। आज के इस पुण्य अवसर पर राष्ट्रीय सनातन दक्षेशश्वरी गौ सेवा ट्रस्ट के महंत स्वामी विकास पवार गुरुजी भी विशेष रूप से मौजूद रहे और पूजा-अर्चना पंडित राजेश उपाध्याय एवं पंडित कुलदीप भारद्वाज ने कराई । भाजपा नेता दीपक बाली ने कहा कि इस मंदिर का तेजी से निर्माण कराया जाएगा ताकि जन भावनाएं पूरी हों और जनता को दूर पूजा करने के लिए न जाना पड़े ।

महंत विकास पवार गुरु जी ने कहा कि मंदिर बनने से क्षेत्र की जनता को काफी लाभ होगि और सनातन धर्म का परचम लहराएगा ।गगन कांबोज ने कहा कि यह बहुत ही पुण्य का काम है और मंदिर बनने से जन भावनाएं पूरी होंगी ।संजय भाटिया ने कहा कि यह बहुत नेक कार्य है जिसके लिए दीपक बाली एवं मंदिर निर्माण में लगे उनके सभी सहयोगी बधाई के पात्र हैं ।इस पुण्य अवसर पर काशीपुर क्षेत्र के पुलिस अधीक्षक अभय प्रताप सिंह, तहसीलदार युसूफ अली प्रभारी निरीक्षक काशीपुर मनोज रतूड़ी आकाश गर्ग संजीव शर्मा अजय शर्मा अमित सक्सेना मनोज कौशिक उदल सिंह मनीष चावला राकेश गौड़ विनोद अरोरा नवनीत मणि त्रिपाठी उपेंद्र कुमार पवित्र शर्मा सुधीर अजय वीर यादव चौधरी मोहित शेरावत पुष्प अग्रवाल अमन बाली अमिताभ सक्सेना एडवोकेट सुरेश प्रॉपर्टी डीलर कृष्णा बाजपुर से आए गौ सेवा ट्रस्ट के यशपाल राजहंस राजीव परनामी अनिल सिंधवानी सरदार मंजीत सिंह सहित क्षेत्र के सैकड़ों गणमान्य लोगों ने भाग लिया एवं भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page