Share This News!
काशीपुर 10 फरवरी 2023
वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री व महिला कांग्रेस कमेटी वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अलका पाल ने कहा कि देहरादून में जिस प्रकार से भर्ती घोटाले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर युवा साथियों के प्रदर्शन पर पुलिस ने बर्बरता पूर्वक लाठीचार्ज किया, उससे जाहिर है कि प्रदेश में अब तानाशाही का राज्य स्थापित हो चुका है। कांग्रेस नेत्री अलका पाल ने आरोप लगाते हुए कहा शांतिप्रिय उत्तराखंड में जिस प्रकार से भर्ती घोटाले की जांच पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया, इससे एक बार फिर उत्तराखंड राज्य आंदोलन की यादें ताजा हो गई । उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि भर्ती घोटाले की सीबीआई जांच की मांग करना क्या अपराध की श्रेणी में आता है? ऐसा प्रतीत होता है कि भाजपा सरकार के इशारे पर पुलिस प्रशासन भी नैतिकता की परिभाषा को भूल चुका है। जिस प्रकार से आंदोलन कर रहे युवा साथियों के साथ महिला कार्यकर्ताओं पर भी पुलिस की बर्बरता दिखाई दी, उससे भाजपा सरकार में एक बार फिर नारी शक्ति अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही है। कांग्रेस नेत्री अलका पाल ने कहा कि जिस देश और राज्य में युवाओं का अपमान होता है, वहां के राजाओं की सत्ता पलट जाती है। कांग्रेस पार्टी इस तानाशाही का विरोध करती रहेगी।