Share This News!
काशीपुर 29 जनवरी 2023
मुरादाबाद रोड स्थित केवीआर अस्पताल एवं केवी आर आज नर्सरी अपने डॉक्टर स्टाफ एवं जनता के लिए अपनी विनम्रता सेवा भाव एवं कार्यकुशलता के लिए जानी जाती है जो कि बहुत ही हर्ष एवं गौरव का विषय है कि केवीआर अस्पताल को नर्सरी (एनआईसीयू) को एनएनएफ (राष्ट्रीय नियोनेटोलॉजी फोरम) के द्वारा पूर्ण आधिकारिक मान्यता(Accreditation) प्राप्त हो गई है।
केवीआर नर्सरी एनएनएफ एवं एनएबीएच द्वारा भी प्रमाणित: डॉ. कुशाल
उक्त जानकारी देते हुए अस्पताल के नवजात एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर कुशाल अग्रवाल ने बताया कि नर्सरी को लेवल 2B (ledel 2) की उपाधि दी गई है जिसमें हम इस नर्सरी में 2 फेलो एवं 4 नर्सों को सर्टिफाइड ही ट्रेनिंग दे सकते हैं जो कि अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है पूर्व में केवीआर एनएबीएच द्वारा भी प्रमाणित है जो कि गुणवत्ता जांचने के लिए सबसे बड़ी संस्था है केवीआर प्रबंधन अपने आप को गौरवशाली महसूस करता है कि हमारी नर्सरी अब राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रमाणित एनएनएफ एवं एनएबीएच द्वारा प्रमाणित है एवं उत्तराखंड में पहली एवं एकमात्र नर्सरी है पूर्व की तरह भविष्य में भी अपने मरीजों के लिए पूर्ण रूप से समर्पित प्रयासों के साथ है।