Share This News!
काशीपुर 26 जनवरी 2023
देश का 74वां गणतंत्र दिवस समारोह काशीपुर क्षेत्र में धूमधाम से मनाया गया, गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन काशीपुर के विभिन्न स्थानों पर आयोजित किया गया।
काशीपुर में पुलिस अधीक्षक कार्यालय तथा काशीपुर कोतवाली में पुलिस अधीक्षक अभय सिंह ने ध्वजारोहण किया। वही नगर निगम काशीपुर के कार्यालय में नगर निगम की महापौर उषा चौधरी और मुख्य नगर आयुक्त विवेक राय तथा सहायक नगर आयुक्त तथा नगर निगम कर्मचारियों ने ध्वजारोहण किया।
इसके अलावा क्षेत्र के विभिन्न सामाजिक संगठनों के अतिरिक्त सभी सरकारी कार्यालयों, शिक्षण संस्थानों में राष्ट्रध्वज फहराया गया। इस दौरान नगर निगम काशीपुर के सभागार में गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र के सभी गणमान्य लोगों तथा सामाजिक क्षेत्र नगर निगम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर नगर निगम में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों एवं कारगिल शहीदों के परिजनों को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। काशीपुर के विभिन्न स्कूलों में ध्वजारोहण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर पंथ रतन बाबा हरवंश सिंह एकैडमी के साथ साथ शहर के विभिन्न स्कूलों में भी ध्वजारोहण का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
चंद्रावती तिवारी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में गणतंत्र दिवस धूमधाम और हर्षोल्लास से मनाया गया। सत्येंद्र चंद्र गुड़िया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड लॉ कॉलेज में 74 वें गणतंत्र दिवस पर पंडित गोविंद बल्लभ पंत शिक्षा समिति के प्रबंधक डॉ एस के शर्मा, चंद्रावती तिवारी कन्या महाविद्यालय के अध्यक्ष डॉ एसएस रे, आईआईपी देहरादून के सीनियर प्रिंसिपल साइंटिस्ट और संस्थान के एकेडमिक काउंसिल के सदस्य डॉ नीरज आत्रेय, ने संयुक्त रूप से झंडा फहराया किया । वही पंडित गोविंद बल्लभ पंत इंटर कॉलेज में विद्यालय प्रबंध समिति के प्रबंधक डॉक्टर एस के शर्मा , चंद्रावती तिवारी कन्या महाविद्यालय में विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष डॉ एस एस रे द्वारा तिरंगा झंडा फहराया
इस दौरान डॉक्टर दीपिका गुड़िया आत्रेय ने कहा कि आज देश अपना 74वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। इस शुभ अवसर पर हम अपने स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते हैं और आज तक हुए देश के विकास का अवलोकन भी करते हैं। उन्होंने सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस के अवसर पर शुभकामनाएं दीं। डॉक्टर दीपिका गुड़िया आत्रेय ने कहा कि गणतंत्र दिवस हमें भारत की एकता अखंडता बनाए रखने की शिक्षा प्रदान करता है। साथ ही कई स्वतंत्रता सेनानियों, क्रांतिकारियों के बलिदानों की याद भी दिलाता है। इस अवसर पर विमल गुड़िया मोहम्मद अली गुड्डू मुशर्रफ हुसैन जितेंद्र सरस्वती महाविद्यालय स्टाफ सहित तमाम छात्र छात्राएं आदि तमाम लोग उपस्थित रहे। वही रूपकिशोर लालमणि आर्य कन्या इंटर कॉलेज में प्रबंध समिति की अध्यक्षा श्रीमती विमला गुड़िया एवं प्रबंधक महेंद्र कुमार गुप्ता ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया।
मुरादाबाद रोड स्थित स्पर्श मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल द्वारा अस्पताल प्रबंधक डॉ रजनीश कुमार शर्मा ने तिरंगा फहराया इस दौरान अस्पताल के डॉक्टर एवं समस्त सभी ने एक दूसरों को मिष्ठान वितरण कर गणतंत्र दिवस बनाया
काशीपुर के ढकिया गुलाबो रोड रायपुर में स्थित हरिदेव कॉलेज ऑफ लॉ में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस के अवसर पर यहां कार्यक्रम की अध्यक्षता हरदेव लॉ कॉलेज के चेयरमैन संत गुरउपदेश बाबा ने की। इस दौरान संत गुरु उपदेश बाबा गुरमीत सिंह भूपेंद्र सिंह ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया
हरिदेव लॉ कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉक्टर संजय शर्मा ने गणतंत्र दिवस पर प्रकाश डाला और 26 जनवरी की उपयोगिता के बारे में बताएं हरिदेव लॉ कॉलेज के प्रोफेसर पूरन चंद पांडे ने बताया आज के दिन भारत का संविधान लागू हुआ था और उसी संविधान के बदौलत देश का छोटे से छोटा नागरिक भी देश के बड़े से बड़े पद को प्राप्त कर सकता है उन्होंने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की इस दौरान कॉलेज के समस्त स्टाफ में सुचिता गुलियानी सोनिया अरोरा राजेश कुमार राजेश कुमार सोनू इकरार हुसैन सहित तमाम विधि छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
जसपुर ब्लाक के ग्राम सरवरखेड़ा में स्थित जनता मोंटेसरी स्कूल में हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस मनाया।इस अवसर पर स्कूल के छोटे-छोटे बच्चों ने कार्यक्रम में शानदार प्रस्तुति दी।